Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगढ़ पारागांव के नाले में जेसीपी हाइवा से रेत चोरी करने वाला,बेलगॉव सरपंच छबिल पुत्र लेखु साहू

डोंगरगढ़ पारागांव के नाले में जेसीपी हाइवा से रेत चोरी करने वाला,बेलगॉव सरपंच छबिल पुत्र लेखु साहू

बेलगाँव सरपंच छबिल साहू के पुत्र लेखराम साहू को अधिकारीयो पर इतना विश्वास हैं।कि इनके रहते मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता ,

क्योंकि लेखराम साहू रेत मुरुम की चोरी रात में करते हैं।

इसकी शिकायत तहसीलदार को मिलती रहती हैं।रात 11 बजे के बाद काम चालू कर अपने मंसूबो को अंजाम देते हैं।

जिससे यहाँ व्यक्ति सभी के नजर में सरीफ बने हुए हैं।तहसीलदार या कोई भी अधिकारी आएगा तो दिन में आएगा और इसमें पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करते , रात में सब कुछ प्लान कर रेत मुरुम की चोरी करने में लग जाता हैं,



यहाँ व्यक्ति छोटा चोर नहीं हैं,लाखों रुपये की रेत मुरुम चोरी करते हैं।

छोटी चोरी करने वाले गरीब व्यक्ति पर थाने में उस चोर की विज्ञप्ति जारी किया जाता हैं, पर लाखों रुपयों के राजस्व के हानि करने वाले पर कोई कार्यवाही नहीं, गरीब और अमीर पर फर्क देख कार्यवाही कर रहें अधिकारी,

इस चोर को पता हैं इनका कोई कुछ नहीं कर सकता जितने बार भी कार्यवाही किया गया हैं।कोई ठोस कार्यवाही इनके ऊपर नही हुआ हैं।तभी इनके हौसले बुलंद हैं।

 क्योंकि बहुत से अधिकारी ,की मिलीभगत से यहाँ काम हो रहा हैं,

इस चोर को पता हैं।कार्यवाही करने वाले के टेबल में पैसा पहुँचा दो ख़बर लगाने वाले लगाते रहे,इनको खुली छूट अधिकारी दे रखें,

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments