Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में मनाया गया प्रवेशोत्सव*

*स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में मनाया गया प्रवेशोत्सव*





 दुर्गूकोंदल ।विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में सत्र 2024-25 के लिए शाला प्रवेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य महोदय जी श्री एसडी के मार्गदर्शन में शिक्षक - शिक्षिकायें के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया l आज के मुख्य अतिथि  के रूप में श्री जोहन गावडे जनपद अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप मे चिंता राम जैन, संतोष रामटेके, कड़ियाम सर, निलकंठ सिन्हा, पवन कोमरा, पालकगण, छात्र- छात्राएं, समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में सबसे पहले अतिथियों, प्राचार्य, विद्यार्थियों के द्वारा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की शुभारम  माँ सरस्वती की छाया चित्र की पूजन अर्चन कर साथ ही बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना  किया गयाl इसके पश्चात माननीय अतिथियों और प्राचार्य जी के द्वारा छात्र- छात्राओ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया l और सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया l इसके पश्चात प्राइमरी हेड मास्टर श्रुति पाण्डे के द्वारा छोटे बच्चे एल के जी, यु के जी, वाले बच्चों का ए, बी, सी, डी  जोड़ी बनाने वाले  मानोरंजन शॉर्ट गेम कराया गया l   इसके पश्चात माननीय मुख्य अतिथि महोदय श्री जोहन  गावडे जनपद अध्यक्ष जी के द्वारा सभी को कहा गया कि  बच्चों के लिए शिक्षा का बहुत महत्व है। साथ ही छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहते हुए विद्या अर्जित करने की सलाह दी। उन्होंने नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र की बधाई व शैक्षणिक स्तर में सुधार को लेकर किए जाने वाले प्रयासों से शैक्षणिक स्टाफ व विद्यार्थियों को अवगत करायाl साथ सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएं। दिया और आशीष  वचन प्रदान किया l इसके पश्चात  संस्था के प्राचार्य महोदय जी श्री एसडी दास  ने सभी छात्र - छात्राएं व पालको को प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुवे ,सबसे पहले सत्र 2023 के मेधावी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को बताते हुवे कहा कि इस वर्ष सभी बच्चे अच्छे से मेहनत कर पढ़ायी करे और प्रतिदिन समय पर स्कूल आये और मन लगाकर पढ़ायी करे , और अपने विद्यालय का नाम रोशन करे और साथ ही अपने माता पिता का नाम रोशन करे l इसके आलावा कहा गया कि  सुमित सरकार के द्वारा शिक्षा के महत्व को बताया गया l शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर अतिथियों के द्वारा पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया l सभी का उद्बोधन के पश्चात श्री गैंदलाल लावत्रे जी (  ईसेश किराना) स्टोर दुर्गूकोंदल  द्वारा  बच्चों को न्यौता भोज कराया गया l शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर  मुख्य अतिथि श्री जोहन गावडे जनपद अध्यक्ष, विशेष अतिथि चिंता राम जैन, संतोष रामटेके, कड़ियाम सर, नीलकंठ सिन्हा, पवन कोमरा, हेमंत श्रीवास्तव, समस्त पालकगण   संस्था के प्राचार्य  एसडी दास और समस्त शाला परिवार छात्र- छात्राएं उपस्थितथे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे