*शिवसेना ने अठ्ठारह सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन*
दुर्गूकोंदल ।शिवसेना ब्लाक ईकाई चारामा के कार्यकर्ताओं ने अनुविभाय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम अठ्ठारह सूत्रीय मांग में प्रदेश सरकार को पुर्ण शराब बंदी की मांग, टोल नाका मुफ्त, विद्यार्थीयों हेतु बस रेल पास को कडा़ई से लागु करने, सैनिक स्कूल प्रवेश व उच्च शिक्षा पूर्णतः निशुल्क कराने, किसानों को समस्त उपज पर एम एसपी दर दिये जाने व खाद बीज कीटनाशकों की मूल्य दर वृद्धि पर रोक लगाने की माग की और चिकित्सा के क्षेत्रों में चिकित्सा माफिया पर शिकंजा कस सभी प्रायवेट अस्पातालों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा निशुल्क चिकित्सा सेवा दिया जाने व प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का लाभ हर गरीब परिवार को जल्द लाभ दिया जाए, ऐसे कई मांगे है जिसकी जानकारी प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने दिया ।उन्होने कहा कि
ऐसै ही जनहित में अठ्ठारह सूत्रीय मांगें को लेकर शिवसेना पूरे प्रदेश भर जिला व ब्लाक में ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराने में जुटी हुई है उन्होने कहा छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार जब विपक्ष पर थी तो शराब बंदी पर हल्ला बोले थे और अब जब भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई तब शराब बंदी पर बोलने से भी कतराने लगी है,,और उन्होने कहा की यह माग को लेकर प्रदेश के राजधानी रायपुर में पूरे प्रदेश के शिवसेना कार्यकर्ता बहुत जल्द प्रदर्शन करने की बात कही।
0 Comments