Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सामूहिक रूप से योग दिवस की तैयारी पूर्ण,कल मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*

*सामूहिक रूप से योग दिवस की तैयारी पूर्ण,कल मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*



 दुर्गुकोंदल:भारत वर्ष ही नही अपितु सभी देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 10वें संस्करण आज 21 जून को भारत मानक समय के अनुसार प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गुकोंदल में आयोजित किया जायेगा। अंतरास्ट्रीय योग दिवस को विकासखंड में बेहतर संचालन के लिए सुरेंद्र कुमार बंजारे मुख्यकार्यपालन अधिकारी  जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, इन्होंने कहा कि कार्यक्रम की भव्य आयोजन के लिये विकासखंड खण्ड में पूरी तैयारी कर ली गई है।विकासखंड दुर्गुकोंदल में योग शिक्षक संजय वस्त्रकार एवम शंकर दास नागवंशी द्वारा कॉमन योग प्रयोटोकॉल का अभ्यास कराया जाएगा।योग शिक्षक संजय वस्त्रकार ने कहा कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस, मन और शरीर पर योग के सकारात्मक प्रभावों का उत्सव है।योग,भारत की प्राचीन विद्या है जो न सिर्फ शारिरिक स्वास्थ्य को बल्कि भावनात्मक शक्ति को भी शांति और एकाग्रचित करता है। योग के अभ्यास से शांतिपूर्ण मन से व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए एक बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलती है।आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष की थीम "स्वयं एवं समाज के लिए योग (Yoga For Self and Society)" निर्धारित की गई है।इसका उद्देश्य योग के आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता लाना और योग के माध्यम से स्वयं एवं समाज के शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा कर उनका सशक्तिकरण किया जाना है। वैश्विक स्तर पर भारत की ब्रांडिंग कर, संपूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की भागीदारी सुनिश्चित करना है।एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी ने अधिक से अधिक महिलाओं को योग सत्र में उपस्थिति हेतु आव्हान करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का आधिकारिक विषय “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” है ।योग महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक व्यापक उपकरण के रूप में कार्य करता है। सशक्त महिलाएँ समाज में समावेशिता, विविधता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, बदलाव के लिए नेता, शिक्षक और अधिवक्ता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।सुरेंद्र कुमार बंजारे मुख्यकार्यपालन अधिकारी दुर्गुकोंदल ने समस्त आमजन से आव्हान किया है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उन्मुक्त खेल मैदान में शारिरिक, मानसिक,आर्थिक व सामाजिक, विकास के लिए योग सत्र में अपनी गौरवमयी उपस्थिति देवे और खण्ड स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनायें।

Post a Comment

0 Comments