Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: तन और मन को स्वस्थ रखने स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने किया योग*

*तन और मन को स्वस्थ रखने स्कूली बच्चों   और  शिक्षकों   ने किया  योग*



दुर्गूकोंदल ।दसवें विश्व योग  दिवस पर महेंद्रपुर प्राथमिक शाला मैदान में शिक्षक  देवाराम कोठारे ने योग का शुभारंभ माँ  सरस्वती छायाचित्र पर दीप जलाकर किया। जिसके बाद स्कूली बच्चे व शिक्षक समेत ग्रामीणों ने योग के विभिन्न आसन किए। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षक देवीलाल मंडावी ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विद्या है। योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जिससे अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आज योग दिवस के रूप में मान्यता मिली है। देवाराम कोठारे ने योग में उपस्थित स्कूली बच्चो और सभी वर्ग के लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी। योग में ताड़ासन वृक्षासन, पादहस्तासन , त्रिकोणासन, बैठक कर किए जाने वाले भद्रासन, वज्रासन, विक्रासन का अभ्यास कराया गया। अंत में योग को दिनचर्या में शामिल करने तथा इसे अपनाने संकल्प दिलाया।

Post a Comment

0 Comments