*लेमप्स कर्मचारियों के मनमानी से हाटकोंदल के किसान परेशान*
*दुर्गूकोंदल | ग्राम पंचायत हाटकोंदल में आदिम जाति सेवा सहकारी हाटकोंदल में लेमप्स कर्मचारियों द्वारा मनमानी किया जा रहा है और अपने मन मर्जी लेमप्स को खोलते है किसान प्रवीण ठाकुर, कन्हैया बर्मन, तिलक हिड़को, दयालु राम, महंगू उसेंडी का कहना है कि किसानों के सही समय में न खाद्य वितरण हुआ है न ही बीज हाट कोंदल के किसान लेमप्स के चक्कर काट रहे है, किसानों को आजकल आजकल करके गुमराह किया जाता है अभी खेती का समय आ गया है और किसानों के पास न तो खाद्य बीज तो कैसे अपने खेती किसानी कर पाएंगे, ग्रामीणों का कहना है कि किसानो को सही समय में उक्त सामग्रीयाँ उपलब्ध हो तभी फसल की अच्छी पैदावार होता है और हमें अभी तक कुछ नहीं मिला है हम किस प्रकार किसानी कर पाएंगे यह समझ नहीं आप रहा है उच्च अधिकारियों से यही गुहार करते है कि लेमप्स कर्मचारियों को निर्देशित करें कि किसानों की समस्याओ का जल्द से जल्द निवारण हो सके और किसान शासकीय सुविधाओं का लाभ ले सके|
0 Comments