Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: व्यावसायिक कौशल विकास प्रशिक्षण लेने,क्षेत्र के बच्चे धमतरी हुए रवाना*

*व्यावसायिक कौशल विकास प्रशिक्षण लेने,क्षेत्र के बच्चे धमतरी हुए रवाना*

 दुर्गूकोंदल।178 बटालियन सीमा सुरक्षा बल




 श्री राकेश पांडे, सहायक समादेष्टा कम्पनी कमांडर के नेतृत्व में सी ओ बी कोदापाखा में आसपास के गावं के नवयुवको का व्यावसायिक कौशल विकास प्रशिक्षण कुरूद, धमतरी की टीम डा० विद्यासागर चौहान प्रथम एजुकेशन फाउनडेशन एवं श्री बिनेक सिन्हा (एन जी ओ सदस्य) द्वारा काउंसलिंग किया गया एवं विभिन्न कोर्सों जैसे कि कंप्यूटर, नर्सिंग सहायक, प्लंबिंग, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रीशियन, बैल्डिंग इत्यादि के बारे में बताया गया उनसे जो रोजगार के अवसर प्राप्त होगे उसके बारे में भी बताया गया और 08 लड़के एवं 02 लडकियों कुल 10 को विभिन्न कोर्सों के लिए व्यावसायिक कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए कुरूद, धमतरी (छत्तीसगढ़) के लिए रवाना किया गया। इस प्रकार ये बच्चे कोर्स के उपरांत दूर दराज के गावों में रहने वाले अन्य बच्चो के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगे और वे लोग भी स्वरोजगार को अपनाकर देश के विकास में अपना योगदान करने में सक्षम हो सकेगें ।

Post a Comment

0 Comments