Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: जशपुर जिले के इस गांव में मिला हीरे का भंडार…इस बात की हो चुकी पुष्टि…पढ़ें पूरी खबर*

*जशपुर जिले के इस गांव में मिला हीरे का भंडार…इस बात की हो चुकी पुष्टि…पढ़ें पूरी खबर*



जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर के तुमला गांव में हीरे का भंडार मिला है। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि हीरे 25 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में मिले हैं. यहां हीरे की मौजूदगी की पुष्टि यहां पाए जाने वाले अन्य सूचक खनिजों से होती है।


इनमें क्रोमाइट, पाइरोप, इल्मेनाइट और अन्य शामिल हैं।


वहीं, संकेतक खनिज केवल उच्च तापमान और दबाव पर पाए जाते हैं। हीरे उच्च तापमान और दबाव पर भी पाए जाते हैं। खनिज विभाग के अतिरिक्त निदेशक डी महेश बाबू ने कहा कि जल्द ही राज्य भूविज्ञान एवं खान विभाग हीरा खनन के लिए ई-नीलामी जारी करेगा. हीरे के ब्लॉक की खोज भूविज्ञान और खान निदेशालय, छत्तीसगढ़, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खनिज अन्वेषण और परामर्श के संयुक्त सर्वेक्षण में की गई थी।

Post a Comment

0 Comments