Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनादगांव,अवैधशराब बंद कराने ग्राम टेकाहल्दी के महिलाओं ने एकजुट होकर किया रोड़जाम

राजनादगांव,अवैधशराब बंद कराने ग्राम टेकाहल्दी के महिलाओं ने एकजुट होकर किया रोड़जाम






राजनादगांव चौकी सुकुलदैहान,अंतर्गत ग्राम टेकाहल्दी के महिलाओं ने अवैध शराब  बिक्री करने वालों के ऊपर कार्यवाही और शराब बिक्री बन्द चखना दुकान बंद कराने के लिए बैठे रोड पर,

गांव के सभी महिलाएं रोजगार गारंटी में काम करने निस्तारी तालाब की गहरीकरण के काम में गए हुए थे ,वहाँ काम करते हुए देखा कि दारू पीकर डिस्पोजल पानी पाउच ,और दारू की बॉटल को फोड़ा गया हैं जिससे रोजगार गारंटी में काम कर रहें महिलाओं की घुस्सा फुट पड़ा और दारू बेचने निस्तारी तालाब में दारू पीने वाले के ऊपर कार्यवाही चखना दुकान बन्द करने की मांग को लेकर रोड़ जाम कर दिए 

मौके पर पहुँच चौकी प्रभारी द्वारा महिलाओं को समझाने की कोशिश किया गया। किन्तु कोई भी महिला रोड़ से हटने को तैयार नहीं।मामला शांत नहीं होता देख

 चौकी प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारियों को जानकारी दिया गया ।मौके में पहुँच कर उच्च अधिकारी द्वारा समझाने और कार्यवाही करने की अस्वासन पर मामला शांत कराया गया ।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments