कोकपुर में बिजली का पोल गिरा, कार हुई दुर्घटनाग्रस्त..
डोंगरगांव । क्षेत्र के ग्राम कोकपुर में सोमवार की सुबह 11 बजे 33 केवी लाइन का विद्युत पोल अचानक गिरा गया। इस दुर्घटना में कोकपुर से छुरिया की ओर जा रहे एक कार क्रमांक सीजी 08 एके 6133 चपेट में आ गया और अनियंत्रित होकर खेत के मेढ़ से टकरा गय। हालांकि कार में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
अचानक हुए इस हादसे में कार चालक काफी सहम गया था और लाइन बंद होने तक ग्रामीणों की मदद का इंतजार करते कार में बैठा रहा। घटना इतना भयावह था कि हाई वोल्टेज लाइन का खंबा गिरने से तार टूटा और धुआं उठने लगा।
ग्रामीणों के इकट्ठा होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार को निकाला गया। गनीमत यह रही कि पोल गिरने और तार टूटने से से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ग्रामीणों की मानें तो कुछ समय पूर्व ही विद्युत पोल गड़ाया गया था और इसे खड़ा करते समय कांक्रीट सही तरीके से नहीं किया गया जिसकी वजह से ये पोल गिर रहे हैं।
विद्युत विभाग के पोल गड़ाने से लेकर अधिकांश कार्य ठेके पर ही होते हैं, जिसकी मॉनिटरिंग विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं होती और इस तरह के हादसे सामने आते हैं।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments