Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: भारतीय जनता पार्टी कोमाखान मंडल की बैठक संपन्न*

*भारतीय जनता पार्टी कोमाखान मंडल की बैठक संपन्न* 


महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट 





भारतीय जनता पार्टी मंडल कोमाखान की विस्तृत मंडल कार्यसमिति बैठक प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार 25 जुलाई को अटल समरसता भवन बस स्टैंड कोमाखान में संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक का शुभारंभ महापुरुषों के तैलचित्र पर धूप दीप प्रज्वलित करके की गई, बैठक को प्रारंभ करने के पूर्व वंदे मातरम गीत महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लेखमणि पटेल द्वारा प्रस्तुत किया गया,उसके पश्चात भाजपा मंडल कोमाखान में भाजपा सदस्यों के परिवारजनों के निधन होने पर मंडल महामंत्री भुनेश्वर साहू के द्वारा शोक प्रस्तावना रखा गया एवं दिवंगत आत्माओं को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई,उसके पश्चात मंडल अध्यक्ष भेखलाल (सागर)चंद्राकर के द्वारा बैठक की प्रस्तावना,आगामी 3 माह के कार्यक्रम एवं अन्य विषयों को सभी के समक्ष विस्तार से रखा गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती अलका चंद्राकर के द्वारा लोकसभा चुनाव में प्राप्त शानदार सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए उन्हे बधाई दी और आगे भी कार्यकर्ताओं को इसी तरह संगठन एवं पार्टी के कामों में सतत लगे रहने हेतु प्रेरित किया,माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार देश में भाजपा की सरकार बनने पर बधाई प्रस्तावना पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल द्वारा बैठक में रखी गई एवं देश के विकास पर केंद्रित माननीय राष्ट्रपति महोदय जी के अभीभाषण को मुख्य बिंदुओं के माध्यम से पूर्व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मूलचंद साहू ने सभी के मध्य रखा,प्रदेश एवं जिला कार्यसमिति की बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्तावना को किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू के द्वारा सभी के मध्य वाचन किया गया एवं उस राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंकज जैन के द्वारा किया गया,समापन भाषण एवं आभार प्रदर्शन के साथ लोकसभा चुनाव में भाजपा मंडल कोमाखान के प्राप्त परिणामों को विस्तार से बुथवार मंडल महामंत्री कलाराम नायक के द्वारा सभी के मध्य रखा गया एवं संपूर्ण जिला में भाजपा के पक्ष में सर्वाधिक 88% मतदान करने हेतु राटापाली बूथ के कार्यकर्ताओं को बैठक में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्माननित किया गया,कार्यक्रम का सफल संचालन युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नितिन जैन ने किया।

इस महत्वपूर्ण विस्तृत मंडल कार्यसमिति बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दूबेलाल साहू,मंडल अध्यक्ष भेखलाल (सागर)चंद्राकर,मंडल महामंत्री कलाराम नायक,भुनेश्वर साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल,पूर्व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मूलचंद साहू,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नितिन जैन,वरिष्ठ भाजपा नेता गोरख यादव,प्रेमशंकर सिन्हा,देवनारायण साहू,रामप्रसाद ठाकुर,रमेश ठाकुर,लुभेश्वर पांडे,गोपाल किशन पटेल,ईश्वर चंद्राकर,केवल नेताम,ज्ञानचंद चक्रधारी,जगदीश पटेल,ज्ञानिक साहू,चीनीराम यादव,मोहर पटेल,राजकुमार चौधरी,युवा भाजपा नेता पंकज जैन,भीमासाहू,गिरीश चक्रधारी,गुलशन सुरमनी,दुलार सिंह ठाकुर,सुकेश नागपुरे,धनेश साहू,दीपेंद्र यादव,मुकेश सिन्हा,हेमंत साहू,महिला मोर्चा नेत्री लेखमणि पटेल,भूपेंद्र साहू,संगीता चंद्राकर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे