*दो महीने से नहीं मिला तेंदुपता का भुगतान,संग्राहक कार्यलय का चक्कर काट रहे*
दुर्गूकोंदल ।प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मेड़ो के 101 तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि दो महिने बाद भी भुगतान नहीं हुई है। पारिश्रमिक राशि भुगतान नहीं तेंदूपत्ता संग्राहक वन परिक्षेत्र कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। ग्राम वाटिनटोला कौशल टांडिया, मिचेसुखई चंपालाल, मिचेसुखई शिवलाल कल्लो, दसरूराम, राजकुमार, सुन्तीबाई, शंकरलाल, जोहतरीन ने बताया कि दो महिने समय बीत जाने के बाद भी तेंदूपत्ता संग्राहक राशि भुगतान नहीं मिला है। हमें जानकारी दी जा रही है, कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि रायपुर से ट्रांसफर की जा रही है। लेकिन मेड़ो समिति के 101 संग्राहकों के 11लाख, 89हजार, 705रूपये अटका हुआ है। हम वनरक्षक, वनपाल, डिप्टीरेंजर, वन परिक्षेत्र अधिकारी के दफ्तर का चक्कर काटते थक गए हैं। इन्होंने बताया कि हर साल तेंदूपत्ता पारिश्रमिक राशि से किसानी और बच्चों की पढ़ाई के लिए खर्च करते हैं। इन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और वन मंत्री से मांग किया है, कि तेंदूपत्ता पारिश्रमिक राशि तत्काल भुगतान किया जाये। वन परिक्षेत्र दुर्गूकोंदल के लोहत्तर, हाटकोंदल, हामतवाही, कोडे़कुर्से, गुमड़ीडीही, कोडरूंज, चिखली, दमकसा, दुर्गूकोंदल, पेड़ावारी, गोंड़पाल समिति के संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि भुगतान नहीं हुई है। संग्राहक पारिश्रमिक राशि नहीं मिलने से परेशान हैं। संग्राहक हर एक दो दिन में दुर्गूकोंदल पहुंचकर अपने बैंक खाता को चेक करवा रहे हैं।
0 Comments