*भाजपाइयों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक मंडावी को अतिथि ना बनाकर उपेक्षा किया:आचला*
दुर्गूकोंदल ।छत्तीसगढ़ शासन के सामूहिक निर्धन कन्या विवाह योजना अन्तर्गत विकासखंड मुख्यालय दुर्गूकोंदल में 32जोड़े का विवाह कार्यक्रम 20जुलाई को दुर्गूकोंदल में आयोजन किया गया। इस आयोजन में भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी को अतिथि नहीं बनाया गया। सावित्री मंडावी चुने हुए विधायक हैं, इन्हें भानुप्रतापपुर सभा क्षेत्र के सभी शासकीय कार्यक्रमों में अतिथि बना चाहिए लेकिन विकासखंड दुर्गूकोंदल के महिला एवं बाल विकास विभाग ने अतिथि नहीं बनाकर भारी उपेक्षा किया है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंग आचला, कांग्रेस नेता एवं विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम, दिनेश माहवे, मुकेश्वरी नरेटी, धनीराम ध्रुव, धनेश नरेटी, तोरण दुग्गा ने शासन के निर्धन कन्या विवाह कार्यक्रम में विधायक सावित्री मंडावी को अतिथि नहीं बनाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना दुर्गूकोंदल के अधिकारी और भाजपा नेताओं के उपर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है, विधायक को अतिथि नहीं बनाकर भाजपा सरकारी कार्यक्रम में राजनीति कर रही है। महिला एवं बाल विकास दुर्गूकोंदल के परियोजना अधिकारी भी भाजपा नेताओं के इशारे पर कार्य विधायक सावित्री मंडावी की उपेक्षा किये हैं। कांग्रेस पार्टी ये उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगी। ग्राम कोंडे में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विधायक सावित्री मंडावी को अतिथि नहीं बनाया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने भी भाजपा नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंग आचला ने कहा कि विकासखंड दुर्गूकोंदल में लगातार अधिकारी सरकारी कार्यक्रमों विधायक की उपेक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों के द्वारा भाजपा कांग्रेस की राजनीति करना अच्छा नहीं है। विकासखंड दुर्गूकोंदल के अधिकारियों का यही रवैया रहा तो ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्गूकोंदल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।
0 Comments