Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: लोक कलाकार कल्याण कोष गठन की मांग लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

*लोक कलाकार कल्याण कोष गठन की मांग लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा  ज्ञापन* 



दुर्गूकोंदल।छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ जिला कांकेर द्वारा आज माननीय मुख्यमंत्री के नाम कांकेर जिले के कलेक्टर महोदय को लोक कलाकार कल्याण कोष (एडोवमेंट फंड) का गठन करने के नाम से ज्ञापन सौपा जिसमें जिला संरक्षक लखन नेताम जी, जिला मिडिया प्रभारी विकास राजु नायक, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष भगवती नेताम, ब्लॉक उपाध्यक्ष योगिता ठाकुर शामिल थे| जिसमें जिला संरक्षक लखन नेताम जी ने बताया कि विधानसभा में बजट सत्र  होने के बाद सभी विभाग के लिए बजट दिया गया है इसी कड़ी में प्रदेश लोक कलाकारों ने भी रामायण मानस मण्डली प्रोत्साहन राशि, लोक मंच कार्यक्रम अनुदान, मुख्यमंत्री लोक लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना, कलाकार पेंशन योजना मुख्यमंत्री कलाकार वाद्य यंत्र प्रोत्साहन योजना, संस्कृति कला के लिए बजट में कलाकार कल्याण कोष की गठन करने की मांग कर रहें है| 

 जिला मिडिया प्रभारी विकास राजु नायक ने कहा की किसी भी देश या प्रदेश कि पहचान उसकी कला होती है और छत्तीसगढ़ प्रदेश की कला, संस्कृति और गीतों के साथ साथ जीवन शैली लोक विधाओं से छत्तीसगढ़ की पहचान को छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा पुरे भारत देश सहित अन्य देशों और प्रदेशो में प्रस्तुत किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ का नाम कला के क्षेत्र में जाना जाता है और छत्तीसगढ़ प्रदेश के कलाकारों के संवर्धन एवं समर्थन के लिए समर्पित संघठन है,सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कांकेर जिले के कलाकार भी संघठन से जुड़े है मुख्यमंत्री जी से पत्र में निवेदन है कि आपकी संगठन ने चुनावी घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कलाकारों के लिए एक प्रशंनीय कार्य मोदी की गारंटी के तहत 100 करोड़ रूपये लोक कलाकार कल्याण कोष (एडोवमेंट फंड) का गठन करने का घोषणा पत्र में अंकन किया गया था, और छत्तीसगढ़ प्रदेश में आपकी सरकार बन गई है और मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन के तहत प्रदेश में बहुत ही अच्छे से कार्य कर रही है जिससे छत्तीसगढ़ विकास कर रहा है, और हम छत्तीसगढ़ प्रदेश के कलाकारों को भी आशा और विश्वास है कि आपकी सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोक कलाकारों पर ध्यान देते हुये घोषणा पत्र में शामिल लोक कलाकार कल्याण कोष (एडोवमेंट फंड) का क्रियान्वयन करने की कृपा करते हुये, आप और आपकी सरकार से सादर पूर्वक अनुरोध है कि हम छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकारों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये आपके चुनावी घोषणा पत्र क्रमांक 08 में अंकन 100 करोड़ रूपये लोक कलाकार कल्याण कोष (एडोवमेंट फंड) का गठन कर प्रोत्साहित राशि प्रदाय करे ताकि छत्तीसगढ़ के कलाकारों को सम्मान मिल सके, छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने में छत्तीसगढ़ के कलाकारों की अहम भूमिका रहती है और उन कलाकारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए सरकार को लोक कलाकार कल्याण कोष गठन करने की अत्याधिक आवश्यकता है |

Post a Comment

0 Comments