Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: बाढ़ प्रभावित हुआ बेघर, मुआवजा की मांग*

*बाढ़ प्रभावित हुआ बेघर, मुआवजा की मांग*

कोरबा पाली शशि मोहन कोशला



 पाली ब्लॉक में 24 जुलाई को हुई मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ ने कहर बरपाया है. इसमें सबसे ज्यादा मुनगाडीह गांव प्रभावित हुआ. इनमें कईयों का रोजगार छिन गया और कई बेघर हो गए. बाढ़ प्रभावितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

इस बाढ़ मे मुनगाडीह का बस स्टैंड सर्वाधिक प्रभावित हुआ है. जहाँ कई दुकानों में पानी भर गया,समान भीग गया या जो दुकानें टूट गई अथवा बह गया उसके साथ सारा सामान भी बह गया. ऐसे ही एक व्यवसायी रोहित डिक्सेना का मेडिकल स्टोर भी पूरी तरह तबाह हो गया रोहित ने कुछ वर्ष पूर्व ही अपनी सारी जमा पूंजी लगाकर दुकान मकान का निर्माण कराया, जहां वह मेडिकल स्टोर का संचालन कर अपनी और परिवार का भरण पोषण कर रहा था. लेकिन 24 जुलाई के सैलाब में इस दुकान और मकान में रखे सारा समान बह गया. य़ह बाढ़ दुकान में रखी दवाइयां, फ्रिज, लैपटॉप,अन्य इलेक्ट्रॉनिक महंगे उपकरण सहित बरतन आदि तक बहा ले गया और मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस सैलाब में लगभग 50 लख रुपए का नुकसान हुआ है. बाढ़ प्रभावित अपना सब कुछ लुटा बैठे. साथ ही बेघर हो गए हैं. रोहित सहित अन्य व्यवसायी प्रशासन के समक्ष मुआवजा की मांग को लेकर विभागों के चक्कर काटने के लिए मजबूर है. 

*NHAI और DBL जिम्मेदार*

             मुनगाडीह में इससे पहले भी कई बार बाढ़ आया है, लेकिन ऐसी तबाही पहली बार हुई है. ग्रामीणों ने नुकसान के लिए डीबीएल और NHAI को जिम्मेदार ठहराया है, क्योंकि यहां  फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान मनमानी, लापरवाही और खामियों का खामियाजा आज पूरा मुनगाडीह गांव भुगत रहा है. आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है, मुख्य सड़क मार्ग से जुडा होने के बावजूद लोगों को मुख्य मार्ग पर आने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है. इस समस्या की ओर पूर्व में भी प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराया गया था लेकिन आज तक कोई राहत नहीं मिला. आज अब यही तबाही के रूप में उनकी पूरी जिंदगी की कमाई, जमा पूंजी भी बह गई है. प्रशासन से उचित मुआवजा और कार्रवाई की अपेक्षा ग्रामीणों ने की है.

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे