Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 24 निर्माणाधीन टाउनहॉल को बिना शासन की अनुमति से तोड दिया गया और लाखों का मलबा किया गायब।

लोकेशन दल्ली राजहरा

संजय कुमार। 

8103674307


दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 24 निर्माणाधीन टाउनहॉल को बिना शासन की अनुमति से तोड दिया गया और लाखों का मलबा किया गायब।



भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुश्ताक अहमद और भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री राजेश दाशोडे ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज शासन द्वारा निर्धारित जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर वार्ड क्रमांक 24 और 25  में राधाकृष्ण मंदिर के पास सार्वजनिक मंच वार्ड क्रमांक 24 पर लगाया था जिसमें वार्ड क्रमांक 24 और 25 की जनता की समस्याओं का समाधान किया जाना था और और वार्डवासियों की मांगों को आवेदन के प्रारुप में जमा लेकर उन्हें पावती देना था और जिन मांगों और समस्याओं का तत्काल निराकरण संभव है उनका तत्काल निराकरण भी किया जाना है।  भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वय ईस जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में पहुंचे और जनता से संवाद किया और वहां उपस्थित नगरपालिका के कर्मचारियों से आग्रह किया कि ईस बात का ध्यान रखा जावे कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनका आवेदन लेकर यथासंभव प्रयास किया जावे कि तत्काल निराकरण किया जा सके। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुश्ताक अहमद ने अपनी शिकायत दर्ज कराई और आवेदन दिया कि वर्षों से निर्माणधीन वार्ड क्रमांक 24 टाउनहॉल आजतक क्यों नहीं बन पाया है और उस टाउनहॉल को बनाने में शासन से आज दिनांक तक कितनी राशि ली जा चुकी है और कितना राशि खर्च की जा चुकी है, टाउनहॉल का निर्माण कार्य कब से प्रारंभ हुआ है और ईसके लिए नगरपालिका द्वारा कितने बार टेंडर किया गया है और सबसे प्रमुख बात निर्माणधीन टाउनहॉल को नगरपालिका के किस जिम्मेदार अधिकारी की अनुमति से तोड़ा गया था और क्या टाउनहॉल को तोड़ने के लिए नगरपालिका द्वारा शासन से अनुमति ली गई थी या नहीं, और टाउनहॉल को तोड़ने के बाद उसका सारा मलबा कहा गया उसमें लाखों रुपए का टीना शीट, ऐंगल और भी बहुत से लोहे के समान थे उसको कौन ले गया, ये बडा प्रश्न है क्या उसे तोड़ने के बाद उससे निकले मलबे को नीलाम कर उस राशि को शासन को दिया गया था क्या, टाउनहॉल के निर्माण और उसका पुनः टेंडर कर बिना तोड़ने की जांच के संबंध में आवेदन किया गया है। 

  नेता द्वय ने आगे बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि वर्षों से निर्माणधीन टाउनहॉल को जो पहले टेंडर में अधूरा उसके बाकी बचे निर्माण के लिए नगरपालिका ने शासन को प्रस्ताव भेजा और राशि स्वीकृत करा लिया किन्तु नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा कमीशनखोरी के लिए पुराने बने टाउनहॉल को बिना शासन की अनुमति से तोड दिया गया और फिर नये सिरे टाउनहॉल निर्माण कार्य शुरू करवा दिया और वो भी आजतक अधूरा है और टाउनहॉल तोड़ने के बाद नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा उससे  निकले मलबे का बंदरबांट कर लिया गया और ऐसी जानकारी मिली है कि उससे लाखों रूपए का टीना शीट और ऐंगल्स, और लोहे के समान थे जो आज कहीं दिखाई नहीं पड़ रहें ऐसा लगता है कि नगरपालिका द्वारा जनता के पैसों का बंदरबांट कर लिया गया है और जो टाउनहॉल निर्माण कार्य वर्षों पहले पूरा हो जाना था वो नगरपालिका के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है,  नेता द्वय ने आगे कहा कि आज वार्ड क्रमांक 24 टाउनहॉल निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में किया गया है और बहुत जल्द ही नगरपालिका के ईस टाउनहॉल निर्माण कार्य के लिए दोषी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और इंजीनियर पर अपराधीक मामला भी दर्ज कराया जायेगा, जनता के पैसों का बंदरबांट हो जाने के कारण आज वार्ड क्रमांक 24 की जनता टाउनहॉल से वंचित हैं जो भी ईसके लिए जिम्मेदार होगा निश्चित ही उसपर कार्यवाही कराई जायेगी।  अंत भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुश्ताक अहमद ने बताया कि आज नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी से पता चला है कि एक ही आवेदन कर्ता द्वारा अगर एक से अधिक आवेदन किया जाता है तो सभी आवेदनों पर अलग अलग मोबाइल नंबर अंकित किया जाना है क्योंकि सभी आवेदनों को आनलाइन भी फीड किया जा रहा है और मशीन एक नंबर को एक बार ही ले रहीं हैं ईस विषय पर भी नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारीयो से चर्चा किया गया है और उन्हें बताया गया है कि ईसकी जानकारी सभी आवेदनकर्ता को देवें और जिनको नहीं दे पाये है उन्हें फोन कर सूचना दें और सुधार करें। ईस जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा मुश्ताक अहमद, बालोद जिला भाजपा मंत्री राजेश दाशोडे, वार्ड पार्षद बांबी छतवाल, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भूपेन्द्र श्रीवास, राजहरा मंडल उपाध्यक्ष रमेश गुज्जर, एवं युवा कार्यकर्ता प्रवीण ऊईके उपस्थित थे।

मुश्ताक अहमद 

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे