: *सर्व आदिवासी समाज ने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान*
*मुख्य लक्ष्य क्षेत्र की विकास - विकास राजु नायक*
आपसी सामंजस्य के साथ सब मिलकर करेंगें क्षेत्र का विकास- देवेंद्र टेकाम
दुर्गूकोंदल। सर्व आदिवासी समाज दुर्गूकोंदल ने क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। रविवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में दुर्गूकोंदल क्षेत्र के समस्त जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य व 44 ग्राम पंचायतों के सभी नव-निर्वाचित सरपंच सम्मानित हुए।जिसमें सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई दुर्गूकोंदल ने समस्त प्रतिनिधियों को आह्वान किया कि वे अपने परिचय के साथ क्षेत्र के विकास के लिए क्या-क्या लक्ष्य रखे हैं उनके बारे में बताने को कहा जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपना परिचय देते हुए अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करने का संकल्प लिया जिसमे सर्वप्रथम समस्त 44 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने अपनी बात रखी और सभी के सहयोग से क्षेत्र के विकास की बात कही |उसके पश्चात जनपद सदस्यों ने अपनी बात कही जिसमे सर्वप्रथम क्षेत्र क्रमांक 03 से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य विकास राजु नायक ने अपने चुनावी बैनर में लिखे शब्द ''विकास का लक्ष्य विकास राजु नायक के साथ,, को याद करते हुए कहा कि विकास का मुख्य लक्ष्य है- वर्तमान की ज़रूरतों को पूरा करना और आने वाली पीढ़ियों के लिए ज़रूरतें पूरी करने का ज़िम्मा उठाना. सतत विकास के ज़रिए, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, और समाज की ज़रूरतों को संतुलित किया जाता है सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना, विशेष रूप से पानी की गुणवत्ता और स्वच्छता में सुधार करना समाज सुदृढ़ और समृद्ध बने | उसके पश्चात् सभी जनपद सदस्य ने अपनी बात रखी और अपने क्षेत्र के विकास की बात कही उसके पश्चात जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र टेकाम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि एक दूसरे के साथ सामाजिक सुविधा करें क्षेत्र का विकास संभव है हम सरपंच जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य विधायक और सांसद के साथ संबंध में बने और अपने क्षेत्र का विकास करेंगे और जिले की डीएमएफ की राशि है उसे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हम मांग करें और इस मांग के साथ हम पूर्ण रूप से अपने क्षेत्र का विकास करने में सफल होंगे और कहां की चीज भी क्षेत्र में चाहे शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं और हम आपके साथ मिलकर क्षेत्र की शिक्षा स्वास्थ्य सड़क एवं विभिन्न समस्याओं का दूर करने का अच्छा प्रयास करेंगे और क्षेत्र का विकास करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे |तत्पश्चात जिला पंचायत सदस्य सम्माननीय देवलाल नरेटी में अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब मिलकर दलगत राजनीति को छोड़कर अपने क्षेत्र के विकास के लिए जोर दें और हमारे क्षेत्र का विकास करेंगे और इस विकास की कड़ी में हम एक-एक कर जुड़े और सभी का सामंजस्य बिठाकर हम विकास करेंगे और कहीं भी कोई भी समस्या हो तो हम आपके साथ मिलकर लड़ेंगे|अतिथि के रूप में पधारे श्री लीला प्रसाद कुलदीप अध्यक्ष गंधर्व समाज, नंदकिशोर नेताम जी अध्यक्ष सर्वआदिवासी समाज, ललित नरेटी ने पेसा क़ानून अधिनियम कि जानकारी देते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनायें दी कि आप इसी क़ानून के तहत आज चुनाव लड़े और जीतकर यहाँ पहुंचे है और सभी जनप्रतिनिधि गण 44 सरपंच, 11 जनपद सदस्य, एवं 02 जिला पंचायत सदस्य को बधाई एवं शुभकामनायें दी | जिसमें सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरेश रावटे सहित उनकी पुरी टीम ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालन किया| वहीं शिक्षा सत्र 2024-25 में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयनित हुए दुर्गूकोंदल विकासखंड के 21 बच्चों का भी सम्मान किया गया। बच्चों को स्कूल बैग भेंट की गई, ताकि अन्य बच्चे भी प्रेरणा ले सकें। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी को भी सम्मान दिया गया। जिनके नेतृत्व में दुर्गूकोंदल विकासखंड के 21 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।वहीं सम्मान समारोह के दौरान सर्व आदिवासी समाज की ओर से विकासखंड के समस्त नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पेसा अधिनियम की किताबें भेंट की गई। सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि पाँचवी अनुसूची क्षेत्र में पेसा आधारित व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को इस कानून की जानकारी होना चाहिए, इस बाबत पेसा अधिनियमों का अध्ययन करना जरूरी है। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गाँड़ा गन्धर्व समाज अध्यक्ष लीलाप्रसाद कुलदीप, तेली समाज अध्यक्ष बोधन साहू थे। आभार प्रदर्शन सुकलाल नाग ने किया। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष नंदकिशोर नेताम,गोंड समाज प्रमुख झाड़ू राम उइके, हल्बा समाज प्रमुख सेवाराम चिराम,रमेश दुग्गा, ललित नरेटी, मुकेश बघेल,अरूण कल्लो, अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के सदस्य ललित,दुखितराम खरे,घेवरचंद मरकाम, अजय मरकाम,गजेन्द्र ठाकुर, महिला कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजबत्ती पोटाई, सचिव सरस्वती गायकवाड़,कोषाध्यक्ष ममता नरेटी,हेमलता नरेटी,मोनालिशा दुग्गा, राज नरेटी, कौशिल्या दुग्गा, सविता गोटा, ऊषा नरेटी, भुनेश्वरी उयके, सत्यवती मरकाम, नंदिनी दीवान,युवा प्रभाग अध्यक्ष हरेश रावटे, उदय पुरामे, दीपक कल्लो, महत्तम दुग्गा,मुकेश गावड़े,, संतु सलाम, टिकेश्वर नरेटी, छबिलाल कोरेटी, विजय कोमरा, बल्दु दर्रो, उमेश सलाम, राजेंद्र नरेटी, शंकर कुंजाम, भागेश्वरी नरेटी, श्रुति मंडावी, डिम्पल कोमरा, अश्वंत दुग्गा, राजकुमार उयका, जय मातलामी, पुरूषोत्तम देहारी, अजय कल्लो, रामचँद्र कल्लो, बिदेसिंह कल्लो, अजीत नायक सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।
0 Comments