Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: लोहतर में नशा मुक्ति अभियान को लेकर छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली*

*लोहतर में नशा मुक्ति अभियान को लेकर छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली*



दुर्गूकोंदल | विकासखंड दुर्गूकोंदल के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहत्तर के स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया,जिसमें भाजयुमो महामंत्री एवं शाला प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास राजु नायक, ग्राम पंचायत लोहत्तर के सरपंच बसंती भालेश्वर राहुल राय, नरेश दीवान प्रबंधक समिति के सदस्य, संकुल समन्वयक अस्सी राम कोरेटी, प्राचार्य श्याम सिंह नेगी, प्रधानपाठक सोनगेड़ सर एवं समस्त स्कूल के शिक्षक शिक्षिकायें शामिल हुये, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की वेबसाइट लॉन्च की, जो मादक द्रव्यों के सेवन से मुक्त एक स्थायी दुनिया के लक्ष्य को प्राप्त करने में कार्रवाई और सहयोग को मजबूत करने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है। पूरी दुनिया नशीली दवाओं की लत के खतरे का सामना कर रही है जिसका व्यसनी, व्यक्ति, परिवार और समाज के एक बड़े हिस्से पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है। नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है। नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु आपके उद्देश्य नशीली चीजों की आपूर्ति को रोकना है, उन्हें लाने वालों को पकड़ना है तथा उन्हें बनाने या बेचने से रोकना है। यह उन लोगों को परामर्श, पुनर्वास केन्द्र और दवा के माध्यम से सहायता प्रदान करता है जो पहले से ही नशे के आदी हो चुके हैं। नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है|

Post a Comment

0 Comments