*मेगा पालक_ शिक्षक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई*
दुर्गूकोदल। विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत आज संकुल केंद्र मेडो में पालक शिक्षक मेगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संकुल प्राचार्य हेमंत कुमार श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया।संकुल सममन्वयक किशोर विश्वकर्मा संकुल मेडो के साथ आश्रित संस्था के प्रभारी शिक्षको के समक्ष जिसमें निम्न विषय पर चर्चा किया की गई। सर्वप्रथमपालक टीचर मेगा मीटिंग में ग्रामवार पालकों की संख्या निर्धारित की गई।उल्लास कार्यक्रम की प्रगति,और लक्ष्य निर्धारित किया गया।. 03 छात्रवृत्ति पंजीयन की प्रगति पर चर्चा।प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला में जाती प्रमाण पत्र की फॉर्म की आवश्यकता पर चर्चा।
ग्रामवार शाला त्यागी अप्रवेशी बच्चों पर चर्चा।एक्सीलेंस के तहत ग्रेड निर्धारण। मध्यान भोजन की प्रविष्टि समय पर करने हेतु चर्चा।पाठ्यक्रम निर्धारण एवं अध्यापन पर चर्चा।स्वस्थ परिक्षण पर चर्चा। कार्यक्रम हेतु स्थल काचुनाव,कार्य विभाजन, काउंसलर को विषय वस्तु का वितरण और तैयारी हेतु सामग्री उपलब्ध कराना। सरस्वती सायकल वितरण सायकल वितरण की तैयारी।इस बैठक में कन्या प्राथमिक शाला मेडो सुमित्रा बघेल, माध्यमिक शाला मेडो से प्रधान अध्यापक मेरसिंह कोमरा, सुखई से प्रधान अध्यापक रामदयाल नरेटी,माध्यमिक शाला सुखई से मधु राम नेताम, प्राथमिक शाला चाहचाड़ से मनीराम दीवान,प्राथमिक शाला भूसकी से श्याम सिंह नरेटी प्रधान अध्यापक, पडगाल भुसकी से प्रधान ध्यापक बिन्दा दुग्गा जी उपस्थित रहे।
0 Comments