Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोंदल आदर्श आवासीय विद्यालय में हुई आदिवासी दिवस पर कई प्रतियोगिताएं*

*दुर्गूकोंदल आदर्श आवासीय विद्यालय  में हुई  आदिवासी दिवस पर कई प्रतियोगिताएं*





दुर्गूकोंदल।9अगस्त को संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में स्वच्छता अभियान के साथ, गीत, नृत्य, निबंध लेखन, रंगोली, पेंटिंग व भाषण  प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ प्राचार्य श्री बैजनाथ नरेटी जी ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। छात्र छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति की वेशभूषा के साथ पारंपरिक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया । प्राचार्य ने आदिवासी संस्कृति और उसके महत्व को बताते हुए महापुरुषों से प्रेरणा लेने को कहा । कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक सुमित कुमार ने किया। इस मौके पर शिक्षक चक्रवर्ती यादव, मधुश्री ठाकुर, चेतन कुमार तोमर, मीनू रानी, धर्मेंद्र सहरावत, सुनील कुमार, निर्मल अग्रवाल, शिखा झा, राकेश कुमार, दीप्ति एवं लिपिक दीपक जैन, अंकुर कुमार, आर्यन सिन्हा तथा सभी परिचारक, अभिभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments