फेडरेशन का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री निवास बगिया पहुंचकर 04 % डी.ए.सहित लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा.....
By Nitish kumar
जशपुर/अंकिरा
कुनकुरी 29 अगस्त । आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर जशपुर के माटी पुत्र बगिया के लाल छत्तीसगढ़ के संवेदनशील यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के निज सचिव श्री आकाश गुप्ता जी से मिलकर उन्हें छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों का 04 % महंगाई भत्ता सहित भाजपा के घोषणा-पत्र के अनुसार लंबित चार सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा......निज सचिव श्री आकाश गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों का हाल-चाल पूछा और अपने-अपने तहसील की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली....इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जी के निज सचिव का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत भी किया..
लंबित मांगों में भाजपा घोषणा पत्र के अनुसार केन्द्र के समान 01 जनवरी,2024 से देय महंगाई भत्ता दिया जाए....साथ ही जनवरी,2019 से देय महंगाई भत्ते के एरिअर्यस का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाये...... घोषणा पत्र के अनुसार केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए..छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाए...... मध्यप्रदेश सरकार की भांति अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए......
मुख्यमंत्री निवास बगिया पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से श्री अरविन्द मिश्रा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, कुनकुरी उपाध्यक्ष श्री वाई.आर.कैवर्त,श्री नेहरू सोनी, अध्यक्ष दुलदुला, श्री अविनाश शर्मा, अध्यक्ष फरसाबहार, श्री नंदकुमार यादव, अध्यक्ष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, फरसाबहार, श्री नरेश कुजूर,जिला महामंत्री (वन) श्री दुर्गेश नंदन साय (वन) जिला सचिव, श्री दिलीप यादव, जिला सचिव सर्व शिक्षक संघ, कुनकुरी श्री नारद बरेठ, सदस्य छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, कुनकुरी विशेष रूप से शामिल थे।निज सचिव माननीय मुख्यमंत्री जी श्री आकाश गुप्ता ने पदाधिकारियों की भावनाओं से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराने का आश्वासन दिया...
0 Comments