Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: खदान हादसा:इधर अधिकारी बह गया जिम्मेदार मोबाईल में गेम खेलता रहा

खदान हादसा:इधर अधिकारी बह गया

जिम्मेदार मोबाईल में गेम खेलता रहा,


कोरबा-कुसमुंडा। कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में पिछले दिनों अधिकारी के बह जाने की घटना और मौत हो जाने के मामले में जांच रिपोर्ट सामने आ गई है।



घटना की जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्य महाप्रबंधक राजीव सिंह ने 29 जुलाई को जारी पत्र में बताया कि दिनांक 27.07.2024 को कुसमुंडा ओसीएम में एक दुर्घटना घटी, जिसके परिणामस्वरूप एक कार्यकारी जितेन्द्र नागरकर, सहायक प्रबंधक (खनन) की मृत्यु हो गई। दुर्घटना की जांच में पता चला कि भारी बारिश के समय, कार्यकारी( याने जितेन्द्र नागरकर) मोबाइल पर गेम खेल रहा था। गुमटी में मौजूद लोगों ने उसे बार-बार स्थिति के भयावह होने की चेतावनी दी, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया और गेम खेलना जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप खतरनाक घटना हुई और मृत्यु हो गई।

Post a Comment

0 Comments