Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: एनसीसी कैडेट्स को सायबर अपराध एवं नशा मुक्ति और यातायात सुरक्षा के संबंध में बचाव की दी गई जानकारी

 जिला राजनांदगांव (छ ग)

एनसीसी कैडेट्स को सायबर अपराध एवं नशा मुक्ति और यातायात सुरक्षा के संबंध में बचाव की दी गई जानकारी

एनसीसी कैम्प पेंड्री में जिला राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़दृछुईखदानदृगंडई एवं मोहलादृमानपुरदृअंबागढ़चौकी के एनसीसी के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी  विनय पम्मार ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में 400 से अधिक एनसीसी छात्र/छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई साथ ही नशा मुक्ति और यातायात सुरक्षा के संबंध में भी जागरूक किया गया। 

सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम का सतर्कता पूर्वक उपयोग करने, अनजान नंबरों या आईडी से प्राप्त संदेशों पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने पर विशेष जोर दिया गया।

ऑनलाइन ठगी, .एपीके फाईल, फिशि्ांग, ओटीपी शेयरिंग, सोशल मीडिया फ्राड से बचने के तरीकों की जानकारी दी गई।

साइबर अपराध की स्थिति में बिना डरे पुलिस से शिकायत करने तथा टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करने की अपील की गई। 

विद्यार्थियों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया गया। 

एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।




जिला राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़द-छुईखदानद-गंडई एवं मोहलाद-मानपुरद-अंबागढ़ चौकी के एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम पेंड्री, जिला राजनांदगांव में एनसीसी कैम्प आयोजित किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधिक्षक  वैशाली जैन (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण पर दिनांक 28.10.2025 को सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री विनय पम्मार द्वारा एनसीसी कैम्प पेंड्री पहुँचकर सभी एनसीसी छात्र-छात्राओं को सायबर फ्राड के प्रकार एवं उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने ऑनलाइन ठगी, .एपीके फाईल, फिशि्ांग, ओटीपी शेयरिंग, सोशल मीडिया फ्राड एवं साइबर सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के बारे में छात्रों को जागरूक किया। साथ ही “साइबर सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी” के संदेश के साथ विद्यार्थियों को सतर्क रहने की अपील की गई।

इस अवसर पर एनसीसी के कर्नल  प्रवाल, एनसीसी लेफ्टिनेट  डिकेश्वर निषाद, केप्टन निलेश कुर्रे, एनसीसी सुबेदार  जसवंत सिंग, सुबेदार  जसविंदर सिंग, एनसीसी पी.आई एवं अन्य शिविल अधिकारीगण व सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, आरक्षक धीरज डडसेना एवं वार्षिक कैंप में आये एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments