Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन/

शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन/

युक्तियुक्तकरण से शिक्षको को होने वाली समस्याओं से कराया अवगत 

कोरबा पाली शशि मोहन



पाली- छत्तीसगढ़ में शालाओं और शिक्षको के राज्यव्यापी युक्तियुक्तकरण में विसंगतियों को दूर करने हेतु शिक्षक संघ पाली और पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के पदाधिकारियों ने माननीय तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम को पांच बिंदुओं में ज्ञापन सौंपा।पाली विश्राम गृह में संघ के पदाधिकारियों ने चर्चा के दौरान बताया कि एक ही परिसर में संचालित शालाओं के संविलयन से ई और टी संवर्ग कैडर की समस्या आएगी।शासन द्वारा स्वीकृत सेटअप 2008 का पालन न करते हुए प्राथमिक शाला में तीन के स्थान पर दो शिक्षकऔर माध्यमिक शाला  में प्रधानपाठक सहित पांच शिक्षकों में कटौती करते हुए केवल चार शिक्षक का निर्देश है,जिससे स्टाफ अतिशेष होंगे।स्टाफ की कमी से पढ़ाई प्रभावित होगी।गैर शिक्षकीय कार्यो मे लगे शिक्षको को मूल विभाग में वापसी उपरांत ही अतिशेष की मांग रखी गई है।संगठन ने मांग रखी है कि शिक्षक संवर्ग की समय सीमा में लंबित पदोन्नति देने से युक्तियुक्तकरण की समस्या स्वमेव ही समाप्त हो जाएगी।ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक महोदय ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इसके निराकरण के लिए दस्तावेज सहित माननीय मुख्यमंत्री से पहल करेंगे।ज्ञापन सौंपते वक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारी विनोद जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष पाली,गुलाबदास महंत ब्लॉक अध्यक्ष पोंडी उपरोड़ा,राजू गोस्वामी तहसील अध्यक्ष, कमल दीक्षित सचिव पाली,दिवाकर सिंह सचिव पोंडी उपरोड़ा, मनोज सराफ प्राचार्य पाली,भोला अहीर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments