Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मिचेसुखई में रैली निकाल कर स्कूली बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश*

*मिचेसुखई में रैली निकाल कर स्कूली बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश*




दुर्गूकोंदल। स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिन प्राइमरी व मिडिल स्कूल हल्बापारा मिचेसुखई के शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने मिलकर गाँव में रैली निकाली। रैली के दौरान बच्चे अपने हाथों में स्वच्छता से संबंधित तख्तियाँ लेकर नारे लगाए। वहीं उल्लास नवभारत साक्षरता केन्द्र का चिन्हांकन कर दीवार पेन्टिंग किया। उल्लास पर केन्द्रित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।बच्चों ने *सबके लिए शिक्षा* पर केन्द्रित गीत,रंगोली,पोस्टर इत्यादि बनाए और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।   

*स्वच्छता में अग्रणी यह स्कूल ग्राम*

संस्था के प्रधानपाठक मुकेश बघेल के नेतृत्व में सन् 2005 से प्रतिवर्ष इस ग्राम में स्वच्छता रैली निकाली जा रही है,स्वच्छता का संदेश देने स्कूली बच्चों के साथ-साथ यहाँ के सभी जागरूक शिक्षक बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं यही कारण है कि इस ग्राम में स्वच्छता दिखाई देती है। युवा,बूढ़े,बच्चे सभी *स्वच्छ व सुंदर बने गाँव हमारा* की थीम पर कार्यक्रम का हिस्सा बनकर स्वच्छता में योगदान देते हैं।

कल स्वच्छता पखवाडा के तीसरे दिन ग्रामवासियों के साथ मिलकर गाँव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके पूर्व यहाँ के शिक्षक प्रात:काल में घर-घर जाकर स्वच्छता संदेश देंगे और सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान में शामिल होने आमंत्रण दिया जाएगा। स्वच्छता पखवाडा के दूसरे दिन आयोजित स्वच्छता रैली में प्रधानपाठक शिवलाल बघेल, प्रधानपाठक मुकेश बघेल, शिक्षक हंसाराम राना, विजेन्द्र साहू,शिक्षिका ज्योति साहू प्रमीला सोम, मितानीन केजई गोयल,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष प्रेमलाल खरे व सोमलाल खरे आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे