*मिचेसुखई में रैली निकाल कर स्कूली बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश*
दुर्गूकोंदल। स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिन प्राइमरी व मिडिल स्कूल हल्बापारा मिचेसुखई के शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने मिलकर गाँव में रैली निकाली। रैली के दौरान बच्चे अपने हाथों में स्वच्छता से संबंधित तख्तियाँ लेकर नारे लगाए। वहीं उल्लास नवभारत साक्षरता केन्द्र का चिन्हांकन कर दीवार पेन्टिंग किया। उल्लास पर केन्द्रित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।बच्चों ने *सबके लिए शिक्षा* पर केन्द्रित गीत,रंगोली,पोस्टर इत्यादि बनाए और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
*स्वच्छता में अग्रणी यह स्कूल ग्राम*
संस्था के प्रधानपाठक मुकेश बघेल के नेतृत्व में सन् 2005 से प्रतिवर्ष इस ग्राम में स्वच्छता रैली निकाली जा रही है,स्वच्छता का संदेश देने स्कूली बच्चों के साथ-साथ यहाँ के सभी जागरूक शिक्षक बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं यही कारण है कि इस ग्राम में स्वच्छता दिखाई देती है। युवा,बूढ़े,बच्चे सभी *स्वच्छ व सुंदर बने गाँव हमारा* की थीम पर कार्यक्रम का हिस्सा बनकर स्वच्छता में योगदान देते हैं।
कल स्वच्छता पखवाडा के तीसरे दिन ग्रामवासियों के साथ मिलकर गाँव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके पूर्व यहाँ के शिक्षक प्रात:काल में घर-घर जाकर स्वच्छता संदेश देंगे और सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान में शामिल होने आमंत्रण दिया जाएगा। स्वच्छता पखवाडा के दूसरे दिन आयोजित स्वच्छता रैली में प्रधानपाठक शिवलाल बघेल, प्रधानपाठक मुकेश बघेल, शिक्षक हंसाराम राना, विजेन्द्र साहू,शिक्षिका ज्योति साहू प्रमीला सोम, मितानीन केजई गोयल,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष प्रेमलाल खरे व सोमलाल खरे आदि उपस्थित थे।
0 Comments