*छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने की लोहरीडिही कांड के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग,सौपा ज्ञापन*
दुर्गूकोंदल /रिसेवाड़ा ।छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ इकाई कांकेर के जिला अध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के द्वारा प्रदेश के राज्यपाल छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के नाम
लोहारीडिही ग्राम में घटित घटना के विषय में निम्न बिन्दु पर कार्यवाही करने की मांग जिला कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन सोपा गया है,पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव पर उनके उपर एफ.आई.आर. दर्ज हो ।. विडियो क्लिप मे दिख रहे दोषी पुलिस कर्मी को बर्खास्त कर उनके उपर एफ.आई. आर. हो ।
जो निर्दोष ग्रामीण महिला पुरुष जिनको जेल में डाला गया है उसे निशर्त रिहा किया जाये ।
शिवप्रसाद साहू, प्रशांत साहू एवं रघुनाथ साहू की मौत का सी.बी.आई. जांच किया जाये ।
कवर्धा जिला जेल के जेलर को बर्खास्त कर उनके उपर भी एफ.आई. आर. किया
जाये ।मृतक प्रशांत साहू के परिवार को शासकीय नौकरी दिया जाये एवं शिवप्रसाद साहू, प्रशांत साहू एवं रघुनाथ साहू के परिवार को 50-50 लाख की राशि दिया जाये ।उक्त मांग पर कार्यवाही नहीं होने पर संघ धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होगा ज्ञापन सौंपाने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू महासचिव भागवत वैष्णव जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल कमेटी के सदस्य पुनेश्वर साहू तहसील साहू समाज अध्यक्ष अखिलेश साहू देवकरण जैन पुष्कर साहू कमल जैन विमल सिंह चंद्रशेखर साहू हरचंद निषाद एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे
0 Comments