Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: वाटिनटोला आँगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया पोषण पखवावा, महिलाओं को कुपोषण से बचाव की जानकारी दी गई*

*वाटिनटोला आँगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया पोषण पखवावा, महिलाओं को कुपोषण  से बचाव की जानकारी दी गई*  



दुर्गुकोदल । आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा द्वारा जिला आयुष अधिकारी के निर्देश एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के वी गोपाल के मार्गदर्शन में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम वाटिनटोला के आंगनबाड़ी क्रमांक 2 में बच्चों एवं माताओं का स्वास्थ्य जांच कर माताओं में हीमोग्लोबिन एवं शुगर की जांच की गई ,कुपोषण के कारण व कुपोषण को दूर करने के लिए आहार- विहार व दिनचर्या को बतलाया गया पोषक आहार और चावल, गेहूं, मडिया, दाल, तैल ,गुड़, मुनगा, दूध, अंडा, मौसमी फल व सब्जी जो अपने क्षेत्र में आसानी से मिल जाता है, इसका महत्व व उपयोग की मात्रा बताई गई महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता का विशेष ध्यान देते हुए बच्चों की भी स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देते हुए नशा पान के नुकसान को बताया गया औषधालय के कर्मचारी सविता कोमरे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जमुना महावे,ग्वालीन कुलदीप, आंगनबाड़ी सहायिका हीरा बत्ती दुग्गा सदाय उसेडी़, मितानिन रामेश्वरी टांडिया गीता टांडिया छेरकीन, सुकमेन दुग्गा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments