Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मेड़ो हल्बा पारा में लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान*

*मेड़ो हल्बा पारा में लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान*  


 

दुर्गूकोंदल। ग्राम मेडो के हलबा पारा मेडो लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामवासी परेशान है वर्तमान में 25 एपयर का ट्रांसफार्मर स्थापित है जिसे पूरी तरह से बिजली नहीं मिल रही है ग्रामीण रामनारायण सिंह, दुखुराम,  राज बाबू ,बच्चन सिंहा ,नारायण सिंहा ,भगवानी राम सिंहा एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि पिछले कई दिनों से ग्राम मेडो के हवा पर में ट्रांसफार्मर कमजोर होने के कारण बिजली का वोल्टेज सही नहीं मिल रहा है जिसे लो वोल्टेज से काफी परेशानी हो रही है वहीं कृषकों की खरीफ फसल धान मक्का एवं अन्य फसल एवं रवि फसल में बोर नहीं चलने से धन सूखने की स्थिति में है इसके अलावा गांव में भी लो वोल्टेज से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के गणेश जयंती को ज्ञापन सौंप कर 63  एम्पीयर  के ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है इस संबंध में कनिष्ठ यंत्री नरोत्तम राठिया ने बताया है कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी होने के कारण वोल्टेज की समस्या है बहुत जल्दी सुधार कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments