Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: अमर शहीद दुर्वासा लाल निषाद शहादत समारोह*

बालोद -सिकोसा 

लोकेशन -देवरी ख

तारीख 04/09/24


अमर शहीद दुर्वासा लाल निषाद शहादत समारोह*


अमर सपूत दुर्वासा लाल निषाद ने कारगिल युद्ध के दौरान मातृभूमि भारत माता की रक्षा के लिए अपना प्राण उत्सर्ग किया जिसकी स्मृति में 26 वां शहादत दिवस समारोह आयोजित किया गया।






गुण्डरदेही मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत देवरी (ख) में शहीद के गौरव  एवं मातृभूमि के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र मोहन मंडावी आगमन हुआ।

कार्यक्रम दिनांक 4 सितंबर स्थान देवरी (ख ) सुबह 8:00 बजे शांति पाठ ,श्रद्धांजलि एवं संस्कृति कार्यक्रम ,दोपहर 11:00 बजे अतिथि आगमन व गॉड ऑफ ऑनर, शहीद के परिजनों का अभिनंदन ,मेधावी छात्र सम्मान, शिक्षक सम्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान ,अमर शहीद दुर्वासा लाल निषाद के पिता मुन्नीलाल निषाद एवं माताबोधिनी बाई निषाद एवं साथ में उपस्थित शहीदों के परिजनों का सम्मान।


संभागीय भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ अमर शहीद के समानार्थ समारोह के अतिथि गण


  कुंवर सिंह निषाद की पत्नी दंतेश्वरी निषाद, मोहन मंडावी पूर्व सांसद कांकेर लोक सभा क्षेत्र  , सोना देवी मानसिंह देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, भाजपा नेता प्रमोद जैन ,हरप्रीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष आर्मी वेलफेयर फाउंडेशन छत्तीसगढ़, बृजेश सिंह संरक्षण छत्तीसगढ़ आर्मी वेलफेयर फाउंडेशन, नमिता हांडा प्रमुख सलाहकार छत्तीसगढ़ आर्मी वेलफेयर फाउंडेशन, हनुमान जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ आर्मी वेलफेयर फाउंडेशन दुर्ग, राजेंद्र निषाद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद समाज संभाग जिला बालोद,डॉक्टर घनश्याम निषाद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला दुर्ग, अरुण साहू अध्यक्ष सरपंच संघ जिला बालोद, कृतिका साहू सदस्य जिला पंचायत बालोद, इंद्रपाल चंद्राकर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बालोद, थान सिंग मंडावी पूर्व सांसद प्रतिनिधि कांकेर, अंशु भाई गायकवाड उप सरपंच ग्राम पंचायत देवरी ख, पवन निषाद संस्थापक भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, अनिल देशमुख जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, भुवन लाल देशमुख प्रदेश संरक्षक अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, नंदकिशोर साहू जिला अध्यक्ष बालोद अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बद्री प्रसाद पारकर साहित्यकार एवं पूर्व जिला अध्यक्ष निषाद समाज दुर्ग, शैलेंद्र साहू सरपंच ग्राम पंचायत देवरी (ख) कार्यक्रम संचालक जीवनलाल चंद्राकर शिक्षक देवरी (ख),

प्रमोद देशमुख गणपत महाव, भूपेंद्र निषाद शिव गायकवाड, उत्तम गायकवाड, प्राचार्य रावटे संचालन जीवन चंद्राकर, हेमंत साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष, तेजराम साहू जनपद सदस्य, योगेश्वर साहू, ललित साहू, चेमन साहू, शैलेंद्र साहू सरपंच एवं पंचगन, ग्रामवासी देवरी (ख)


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments