Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा - देवेंद्र टेकाम*

*खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा - देवेंद्र टेकाम* 

*खेल के साथ ग्रामीण विकास में सहयोगी बने युवा वर्ग - देवेंद्र टेकाम* 




दुर्गूकोंदल | ग्राम पंचायत परभेली के आश्रित ग्राम गुमड़ी में कोयतोर क्लब गुमड़ी के तत्वधान में दो दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया, जिसमें मुख्यातिथि देवेंद्र टेकाम  जनपद सदस्य दुर्गूकोंदल एवं प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख छत्तीसगढ़ थे उद्घाटन समारोह के अध्यक्षता ग्राम गायता भुनेश जाड़े और मन्नू जाड़े ने की | सर्वप्रथम माँ भारती छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पुजा अर्चना किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वगात किया गया, स्वगात उद्बोधन कोयतोर क्लब के अध्यक्ष बीरेंद्र दुग्गा ने की और समस्त अथितियों का स्वगात किया, तत्पश्चात सतीश जैन, नीरज कोश्मा, तेजप्रताप आमले ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि खिलाड़ियों से आग्रह कि खेल भावना का परिचय देते हुये खेल भावना का परिचय देते हुये खेलें, खेल के साथ साथ शिक्षा को महत्व देते हुये अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें ,मुख्यातिथि देवेंद्र टेकाम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि - खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जो हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करते हैं। खेल हमें अनुशासन, संघर्ष, और टीमवर्क की भावना सिखाते हैं। खेलों के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूत बना सकते हैं। खेल एक ऐसी चीज़ है जो हमें इन परेशानियों, चिंताओं और तनावों से मुक्त करती है। इसके अलावा, वे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा हैं जो जीवन में विश्वास करते हैं वे समस्याओं का सामना करने में सक्षम हैं। वे शरीर के विभिन्न अंगों के उचित संचालन में मदद करते हैं। शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने के अलावा, खेल छात्रों के सामाजिक अनुभवों को व्यवस्थित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह उन्हें कक्षाओं में सीखी गई कई अवधारणाओं (जैसे गति, वजन जागरूकता, ऊर्जा, आदि) को लागू करने की अनुमति देता है। और अपनी ऊर्जा का रचनात्मक उपयोग करने के लिए एक चैनल भी बनाता है। खेल हर इंसान के जीवन के लिए बहुत ज़रूरी हैं जो उन्हें फिट और स्वस्थ रखते हैं और शारीरिक शक्ति प्रदान करते हैं । जीवन के हर चरण में इसका बहुत महत्व है। यह लोगों के व्यक्तित्व को भी निखारता है। खेल हमारे सभी अंगों को सतर्क रखते हैं और नियमित रूप से किसी न किसी तरह के खेल खेलने से हमारा दिल मजबूत बनता है।साथ ही यह संगठन केवल खेल के लिए ही नहीं अपितु हर क्षेत्र के विकास के लिए संघठन के युवा साथी गांव के विकास के लिए मिलकर काम करें और हम सभी मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे, आप सबकी सहयोग से हमारा क्षेत्र एक दिन अवश्य होगा ऐसा मुझे आशा और विश्वास है | ग्राम गुमड़ी के समस्त ग्रामवासीयों को बहुत बहुत धन्यवाद जों आपने मुझे इस कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित करने के लिए और जिस प्रकार से भी सहयोग की अपेक्षा हो तो आप निश्चित मुझसे संपर्क करें और मुझसे जों प्रयास होगा वो मैं करूँगा |  उसके पश्चात् उद्घाटन मैच का शुभारम्भ फीता काटकर मुख़ातिथि के द्वारा किया गया और समस्त खिलाड़ियों से अपील किया की खेल भावना का परिचय देते हुये आराम से खेल खेलें | विशेष अतिथी के रूप में सुकदाय शनि राम नरेटी, देवजी देहारी, तेजप्रताप आमले, सतीश जैन, राहुल जाम्बुलकर, चैतराम गावड़े, अजीत नायक, मैनी रामचरण गावड़े, लखन गावड़े (वार्ड पंच), शांतिलाल जाड़े, नीरज कोश्मा, सियाराम जैन, नरेंद्र उइके, नेमचंद दर्रो, बिदेराम दुग्गा, रोहिदास गावड़े, झगड़ू गावड़े, घस्सू नरेटी, सुंदर गावड़े  लेडदू नरेटी, गोपाल गावड़े, नरसु नरेटी, परसु पोटाई, ग्राम प्रमुख अतिथी के रूप में शामिल हुये | जिसमें कोयतोर क्लब के अध्यक्ष बीरेंद्र दुग्गा, उपाध्यक्ष हीरालाल जाड़े, सचिव उमेश कोला, बालसिंह कोला, कोषाध्यक्ष सानूराम गावड़े, युवा अध्यक्ष चूमन गावड़े उपाध्यक्ष हनेश जाड़े, सचिव संतलाल नरेटी, सहसचिव रैनु कोला, एवं कोयतोर क्लब के सदस्य कृष्णा दुग्गा, राजेश उसेंडी, संतलाल नरेटी, सुकलाल, राकेश, विनोद, योगेश, आकाश, कमलेश, लालसिंह, अमित, इरन, लालसाय, नितेश, उमेन्द्र, शिवकुमार, देवजी, नीरज, रुपसिंह, टूकेश, घनश्याम, सोमलाल, देवेंद्र, बहादुर,निर्मल, नरसिंह, भुनेश, चंद्रप्रकाश, मुन्ना, सुरेंद्र, रमेश, धर्मेंद्र,सहित सलाहकार अनिल गावड़े राजकुमार उसेंडी, टीमन देहारी प्रधानपाठक,  कमल उसेंडी सहायक शिक्षक (प्राथ. शाला गुमड़ी) समस्त ग्रामवासी शामिल रहें | मंच संचालन भाजयुमो महामंत्री विकास राजु नायक ने की |

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे