Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *बिहान समूह के पदाधिकारी का सीएफएल पंजीकरण व वैधानिक अनुपालन पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित* दुर्गूकोदल। आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत राज्य कार्यालय एवं जिला कार्यालय कांकेर के निर्देश के अनुसार जिला कलेक्टर कांकेर एवं जिला पंचायत कांकेर के निर्देश पर बिहान समूह के अंतर्गत विकासखंड दुर्गुकोदल अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे बीपीएम नंदिनी दीवान के मार्गदर्शन में बिहान समूह दुर्गुकोदल एवं अंतागढ़ से शामिल पदाधिकारी सीएफएल, पंजीकरण, और वैधानिक अनुपालन पर सेमिनार दो दिवसीय दुगूकोदल के सामुदायिक भवन में आवासीय प्रशिक्षण रखा गया था जिसमें जिला पंचायत कांकेर के एपीओ युवराज सलाम, डीपीएम घनश्याम वैद्य ने बिहान समूह के कलक्टर के पदाधिकारी का पंजीयन, दायित्व, कार्य योजना, आजीविका मिशन के तहत कार्य, नियम के तहत समूह के माध्यम से रोटेशन में पैसा वितरण करना एवं अन्य जानकारी पदाधिकारीयों को विस्तार से समूह के पदाधिकारी, सदस्यों को दी गई इस अवसर पर यंग प्रोफेसर प्रोफेशनल भारती साहू, क्षेत्रीय समन्वयक लीलाधर नाग, एवं महिला समूह के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे ।

*बिहान समूह के  पदाधिकारी का सीएफएल पंजीकरण व वैधानिक अनुपालन पर  दो दिवसीय सेमिनार  आयोजित*    



दुर्गूकोदल। आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत राज्य कार्यालय एवं जिला कार्यालय कांकेर के निर्देश के अनुसार जिला कलेक्टर कांकेर एवं जिला पंचायत कांकेर  के निर्देश पर बिहान समूह के अंतर्गत विकासखंड दुर्गुकोदल अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे बीपीएम नंदिनी दीवान के मार्गदर्शन में बिहान समूह दुर्गुकोदल एवं अंतागढ़ से शामिल पदाधिकारी सीएफएल, पंजीकरण, और वैधानिक अनुपालन पर सेमिनार दो दिवसीय दुगूकोदल के सामुदायिक भवन में आवासीय प्रशिक्षण रखा गया था जिसमें जिला पंचायत कांकेर के एपीओ युवराज सलाम,  डीपीएम घनश्याम वैद्य ने बिहान समूह के कलक्टर के पदाधिकारी का पंजीयन, दायित्व, कार्य योजना, आजीविका मिशन के तहत कार्य, नियम के तहत समूह के माध्यम से रोटेशन में पैसा वितरण करना एवं अन्य जानकारी पदाधिकारीयों को विस्तार से समूह के पदाधिकारी, सदस्यों को दी गई इस अवसर पर यंग प्रोफेसर प्रोफेशनल भारती साहू, क्षेत्रीय समन्वयक लीलाधर नाग, एवं महिला समूह के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments