Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: छत्तीसगढ़ के रंग, रामू के संग – सांस्कृतिक विरासत से सजी लघु फिल्म का विमोचन

लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 

 छत्तीसगढ़ के रंग, रामू के संग – सांस्कृतिक विरासत से सजी लघु फिल्म का विमोचन 

आज सुबह डीके म्यूजिक वर्ल्ड सीजी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी लघु फिल्म "छत्तीसगढ़ के रंग रामू के संग", जिसने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता और पर्यटन स्थलों को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया है।



इस लघु फिल्म का निर्माण, लेखन एवं निर्देशन किया है दीपक कुमार मंडावी जी ने, जिन्होंने छत्तीसगढ़ की आत्मा को बड़े ही भावनात्मक और कलात्मक ढंग से परदे पर उतारा है।

🔹 स्वर - गुलाब देशमुख,महिमा  

       गौतम 

🔹 नृत्य निर्देशन – ज्योतिष साहू

🔹 कैमरामैन – किशन साहू,गिरेश्वर 

       सिन्हा,चिंटू देवांगन

🔹 डीओपी एवं एडिटिंग – किशन  

       साहू (केके वीडियो, तरौद)

🔹 बैकग्राउंड म्यूजिक – राजेश साहू

🔹 गीत-संगीत, म्यूजिक मास्टरिंग – 

       कन्हैया चौधरी (कान्हा स्टूडियो, 

       डोंगरगांव)

🔹 कलाकार समूह – मोर जहुरिया 

       डांस परिवार, अड़जाल गुजरा


🎭 मुख्य भूमिकाएं:


नायक: दीपक कुमार मंडावी


नायिका: अनु निषाद


विलेन: हेमंत सेन गुप्ता



इस लघु फिल्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, पारंपरिक गीत-संगीत, नृत्य और पर्यटन स्थलों का सुंदर मिलन देखने को मिलता है। यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि एक सांस्कृतिक दस्तावेज़ की तरह काम करती है।


📺 आप इस लघु फिल्म को यूट्यूब पर इस लिंक के माध्यम से देख सकते हैं:

Post a Comment

0 Comments