Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के साथ पर्यावरण प्रेमी स्वास्थ्य कर्मचारी ने लगायें पौधे*

*शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के साथ पर्यावरण प्रेमी स्वास्थ्य कर्मचारी ने लगायें पौधे*


*निष्टीगुडा कै हाई स्कूल में दो अशोक,एक बरगद,एक एक कटहल और आम लगाने के साथ पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प 



गरियाबंद --बीते कल शिक्षक दिवस कै अवसर पर देवभोग के पर्यावरण प्रेमी स्वास्थ्य विभाग के सीनियर सुपरवाइजर आर सी वर्मा ने शिक्षकों के सम्मान में शिक्षकों के साथ पौधे रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया है राष्ट्रीय सांस्कृतिक और धार्मिक पर्वों में अभी तक लगभग चार हजार पौधे लगाने वाले आर सी वर्मा का यह पहला अवसर नहीं है बल्कि  उनके हाथों लगाये गये पौधे प्रकृति को हरियाली के साथ साथ जीवनदायिनी आक्सीजन दे रहे हैं।इस अवसर पर उनके साथ निष्टीगुडा हाई स्कूल के प्रफुल्ल ठाकुर,मानसिंह मरकाम,लक्ष्मण मरकाम, नागराज नेताम,तेजराज ठाकुर आदि शिक्षकों के साथ आर एच ओ ज्योति दीवान, उपस्थित थे।


*स्वास्थ कर्मचारी के पर्यावरण प्रेम की हो रही है तारीफ*


स्वास्थ विभाग के सीनीयर सुपरवाइजर के पर्यावरण से लगाव को लेकर क्षेत्र भर में भारी तारीफ हो रही है वहीं शिक्षक दिवस के दिन स्कुल परिसर में दो अशोक,एक कटहल,एक एक आम और बरगद के पौधे के लगाये जाने से स्कुल के शिक्षकों ने भी जमकर तारीफ की वहीं लगायें गये पौधे के संरक्षण के लिये संकल्प लिया।


*पर्यावरण संरक्षण के साथ साहित्य की दुनिया में भी फैमस*


स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वर्मा पिछले 10 -15 वर्षों से गांव गांव में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिये लोगों को जागरूक कर रहे हैं उनकी इस जागरूकता की जहां तारीफ होती है वहीं साहित्य लेखन में भी कई अवार्ड मिल चुका है और कई बड़े मंचों में अपनी रचनाओं का पाठन किया है।

Post a Comment

0 Comments