Ticker

6/recent/ticker-posts

Kawardha: कवर्धा आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

लोकेशन - जिला कवर्धा पंडरिया पोलमी  दिनांक - 28-09-2024 रिपोर्टिंग- पी.डी.ब्यूरो चीफ कवर्धा ------------------------------------------------------------------------------------ *कवर्धा आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई                     -                       कबीरधाम जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों  के विरूद्ध लगातार कार्यवाही*

----------------------------                   





       कवर्धा-             (पोलमी चेकपोस्ट पंडरिया)अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत्  आयुक्त आर संगीता के एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा तथा जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह के निर्देशानुसार  दिनांक 27.09.2024 को अवैध मादक पदार्थ गांजा के धारण एवं परिवहन के विरूद्ध आबकारी विभाग कबीरधाम के  वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई, ग्राम पोलमी आबकारी जांच चौकी में मुखबिर सूचना के आधार पर विधिवत संदिग्ध वाहन की तलाशी ली गई जिसमे वाहन क्रमांक OD 30 E 3867 बोलेरो पिकअप में आरोपी राहुल चक्रवर्ती पिता रमन चक्रवर्ती निवासी मलकानगिरी उड़ीसा के पास से कुल 63.22 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया

उक्त कार्यवाही में वृत्त बोडला प्रभारी अभिनव रायजादा, वृत्त कवर्धा प्रभारी गीता साहू, आरक्षक अमर पिल्ले, जगदीश सिंह उईके, कमल मेश्राम, इम्तियाज खान, विद्या सिंह परमार, वाहन चालक डायमंड साहू, आबकारी जांच चौकी पोलमी सुरक्षा गार्ड चंद्रशेखर, विनोद, देवचंद, तीरथ, रमेश समस्त लोगों का विशेष योगदान रहा ----- कायम प्रकरण की जानकारी  -गिरफ्तार आरोपी -- 01

 जप्त कुल गांजा -- 63.220  किलोग्राम बाजार मूल्य - 12,64,400/- (12 लाख 64 हजार 400 रूपए)परिवहन में प्रयुक्त वाहन - बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक OD 30 E 3867 बाजार मूल्य - 10 लाख रुपए।

 धारा -- NDPS अधिनियम 1985 यथासंशोधित की धारा 20 (ख) ll (ग)के तहत  आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया

Post a Comment

0 Comments