बालोद
लोकेशन -गूडरदेही
तारीख 08/10/24
‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के भूगोल विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद (छ.ग.) के भूगोल विभाग में डॉ. तृप्ति राजपूत, अतिथि प्राध्यापक के मार्गदर्शन में प्रश्नोत्तरी, मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें निर्णायक डॉ.(श्रीमती) रम्भा रत्नाकर, अतिथि प्राध्यापक, हिन्दी रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दानियाल यादव, एवं द्वितीय स्थान कु. प्रिया, एम.ए.तृतीय समेस्टर, भूगोल ने प्राप्त किया। वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक श्री आर.पी.निषाद, सहायक प्राध्यापक, अंग्रेजी एवं श्रीमती ऋतु सोरी, सहायक प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र, डॉ. (श्रीमती) खुशबू ठाकुर, अतिथि प्राध्यापक, गणित एवं सुश्री यामिनी साहू, अतिथि प्राध्यापक, वाणिज्य रहे। वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में यशवंत, कु. दिव्या, कु. मीनाक्षी, कु. रीना साहू, सुमित सोनकर, टाकेश्वर एवं कु. मेघा निषाद ने भाग लिया। वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम दानियाल यादव एवं द्वितीय कु. दिव्या, एम.ए.तृतीय समेस्टर, भूगोल, तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दानियाल यादव एवं द्वितीय कु. मीनाक्षी, एम.ए.तृतीय समेस्टर, भूगोल ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ.के.डी.चावले एवं वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डी.एस.सहारे ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments