ग्राम पीपरछेड़ी
संजय कुमार
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति,छत्तीसगढ़ के लगातार 83वें स्वच्छता सप्ताह पर संंरक्षक नाड़ी वैद्य बिरेन्द्र देशमुख एवं प्रदेेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति के सदस्यों ने ग्राम पिपरछेड़ी में तालाब पार शिव मंदिर के आसपास सफाई कर अनावश्यक खरपतवार, कचरे को एकत्रित कर ट्रेक्टर ट्राली द्वारा निर्धारित स्थान पर डंप किया।कार्य करते हुए स्वच्छ धरा बैनर के माध्यम से ग्राम वासियों को अपने घर के आसपास, तालाब,नदी,मंंदिर परिसर, सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता बनाए रखने,खुले में शौच ना करने की अपील की।ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी स्वच्छ धरा सदस्य सरपंच गोवर्धन देेशमुख ने कहा कि हमारा स्वच्छता के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का कार्य निरंतर जारी रहेगा और पिपरछेड़ी को खुले में शौच मुक्त गांव बनाने पर भी विशेष ध्यान देते रहेंगे।समिति का उद्देश्य "हरा भरा,स्वच्छ धरा" है।पुनीत कार्य में स्वच्छ धरा ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी के प्रभारी गौ सेवक दिनेश देेशमुख,लालजी देशमुख,तोमेश्वर देशमुख,रामनाथ देशमुख,सागर देशमुख,पूरन साहू,नेमेश साहू,टीकम साहू,थानसिंह साहू,तिलक साहू,ट्रेक्टर सेवा हुलास साहू शामिल हुए।
0 Comments