लोकेशन दल्ली राजहरा
जिला बालोद
संजय कुमार
ठेका श्रमिकों की मेडिकल सुविधा जारी रहेगी,
राजहरा खदान समूह के सभी पंजीकृत यूनियनों के नेताओं ने सामूहिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभी पंजीकृत यूनियनों के नेताओं ने मुख्य महाप्रबंधक खदान को दिनांक 26-09-2024 कोहड़ताल नोटिस दिया था कि अगर तत्काल ठेका श्रमिकों की मेडिकल ओपीडी सेवा को बहाल नहीं किया जाता है तो 14-10-2024 से खदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जावेगा क्योंकि बीएसपी प्रबंधन द्वारा नगर के दो निजी अस्पताल जहां ठेका श्रमिकों का ओपीडी ईलाज किया जाता है जिसके लिए सभी यूनियनो ने बीएसपी प्रबंधन से बातचीत कर मेडिकल सुविधा ठेका श्रमिकों का शुरू करवाया था ठेका श्रमिकों को परिवार सहित मेडिकल सुविधा मिलें यह सभी यूनियनो की मांग थी और ईसपर अंततः बीएसपी प्रबंधन द्वारा अपनी सहमति प्रदान किया था किन्तु ठेका श्रमिकों को जिन अस्पतालों में इलाज किया जाता है बीएसपी प्रबंधन द्वारा उन अस्पतालों का समय से भुगतान नहीं करने के कारण अस्पतालों ने अधिक बिल लंबित होने के कारण ठेका श्रमिकों का ईलाज करना बंद कर दिया था और सभी यूनियनो को भी ईसकी लिखित सूचना अस्पतालों द्वारा दी गई थी और तब सभी यूनियनो के प्रतिनिधियों ने आपस में बैठक कर ईसपर एकमत से तत्काल निराकरण करने का निश्चय किया और सभी यूनियनो के नेताओं ने ईस संबंध में मुख्य महाप्रबंधक खदान से उनके सभागार में बैठक करी और मुख्य महाप्रबंधक खदान को स्पष्ट कर दिया कि सबसे पहले बीएसपी प्रबंधन तत्काल निजी अस्पतालों का लंबित भुगतान करें जिससे सभी ठेका श्रमिकों का परिवार सहित ईलाज बिना किसी रूकावट के चलता रहें अन्यथा सभी यूनियन मिलकर खदान के कार्य को पूर्ण रूप से ठप्प कर देगें तब आनन-फानन में बीएसपी प्रबंधन द्वारा ईसपर त्वरित कार्रवाई किया गया और यूनियन के नेताओं को मुख्य महाप्रबंधक खदान ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से भुगतान लंबित था और ईसके लिए पैसा बीएसपी द्वारा पहले ही रिलीज कर दिया गया था किंतु कुछ तकनीकी कारणों से भुगतान नहीं किया जा सका था और उसके लिए बीएसपी का वित्त विभाग , कार्मिक विभाग और स्थानीय खदान के जिम्मेदार अधिकारीयों के सामूहिक प्रयास से दोनों निजी अस्पतालों का भुगतान कर दिया गया है और इसमें बीएसपी प्रबंधन, राजहरा खदान समूह के अधिकारी और सभी यूनियनो के नेताओं ने प्रयास किया है उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। यूनियन के नेताओं ने बताया कि आज ठेका श्रमिकों को परिवार सहित मेडिकल सुविधा प्रारम्भ हुए लगभग 18 माह से अधिक समय बीत चुका है मगर बहुत ही खेदजनक है कि बीएसपी प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारीयों ने इसमें कोई रूचि नहीं दिखाई जिसका परिणाम है कि खदान के लगभग 15 से 20 प्रतिशत ठेका श्रमिकों को ही ईसका लाभ मिल रहा है और बीएसपी प्रबंधन द्वारा ईस पर ध्यान न देना उनकी नियत और निती को स्पष्ट करता है इसलिए 14 तारीख की प्रस्तावित हड़ताल होकर रहेगी जब-तक 100 प्रतिशत ठेका श्रमिकों को परिवार सहित मेडिकल सुविधा प्रारम्भ नहीं किया जाता है।
सभी यूनियनों के नेताओं ने बताया कि जब ठेका श्रमिकों के लिए मेडिकल सुविधा प्रारम्भ करने की बात चल रही थी तब ही सभी यूनियनो के नेताओं ने स्पष्ट कर दिया था कि सिर्फ ओपीडी सुविधा चालू करने से ठेका श्रमिकों को परिवार सहित मेडिकल सुविधा का पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल सकता है इसलिेए सभी ठेका श्रमिकों को परिवार सहित आई पी डी की सुविधा भी चालू किया जावे जिसपर सभी ने अपनी सहमति दी थी और बीएसपी प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारीयों ने कहा था हर 06 माह में ठेका श्रमिकों को मिलने वाले मेडिकल सुविधा के संबंध में बैठक किया जावेगा और जो राशि ठेकेदारों के भुगतान से ठेका की राशि का 3.25 प्रतिशत काटा जा रहा है उससे कितना फंड तैयार होता है और फिर हम ठेका श्रमिकों को परिवार सहित आई पी डी सुविधा भी चालू करेंगे मगर आज सालों बीतने के बाद भी आजतक बीएसपी प्रबंधन द्वारा एक भी बैठक नहीं किया गया जोकि बीएसपी प्रबंधन की वादाखिलाफी है। साथ ही उस समय बीएसपी के जिम्मेदार अधिकारीयों ने यह भी कहा था कि माइनिंग ठेकों पर ठेका श्रमिकों को जिस तरह मेडिकल सुविधा का लाभ मिल रहा है वह चालू रहेगा जबतक आई पी डी सुविधा शुरू नहीं हो जाती है।
विनीत
एसके एम एस, सिटू, इंटक, बी एम एस, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, जन मुक्ति मोर्चा
0 Comments