Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: ठेका श्रमिकों की मेडिकल सुविधा जारी रहेगी,

लोकेशन दल्ली राजहरा

जिला बालोद 

संजय कुमार

ठेका श्रमिकों की मेडिकल सुविधा जारी रहेगी, 


राजहरा खदान समूह के सभी पंजीकृत यूनियनों के नेताओं ने सामूहिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभी पंजीकृत यूनियनों के नेताओं ने मुख्य महाप्रबंधक खदान को  दिनांक 26-09-2024 कोहड़ताल नोटिस दिया था कि अगर तत्काल ठेका श्रमिकों की मेडिकल ओपीडी सेवा को बहाल नहीं किया जाता है तो 14-10-2024 से खदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जावेगा क्योंकि बीएसपी प्रबंधन द्वारा नगर के दो निजी अस्पताल जहां ठेका श्रमिकों का ओपीडी ईलाज किया जाता है जिसके लिए सभी यूनियनो ने बीएसपी प्रबंधन से बातचीत कर मेडिकल सुविधा ठेका श्रमिकों का शुरू करवाया था  ठेका श्रमिकों को परिवार सहित मेडिकल सुविधा मिलें यह सभी यूनियनो की मांग थी और ईसपर अंततः बीएसपी प्रबंधन द्वारा  अपनी सहमति प्रदान किया था किन्तु ठेका श्रमिकों को जिन अस्पतालों में इलाज किया जाता है बीएसपी प्रबंधन द्वारा उन अस्पतालों का समय से भुगतान नहीं करने के कारण अस्पतालों ने अधिक बिल लंबित होने के कारण ठेका श्रमिकों का ईलाज करना बंद कर दिया था और सभी यूनियनो को भी ईसकी लिखित सूचना अस्पतालों द्वारा दी गई थी और तब सभी यूनियनो के प्रतिनिधियों ने आपस में बैठक कर ईसपर एकमत से तत्काल निराकरण करने का निश्चय किया और सभी यूनियनो के नेताओं ने ईस संबंध में मुख्य महाप्रबंधक खदान से उनके सभागार में बैठक करी और मुख्य महाप्रबंधक खदान को स्पष्ट कर दिया कि सबसे पहले बीएसपी प्रबंधन तत्काल निजी अस्पतालों का लंबित भुगतान करें जिससे सभी ठेका श्रमिकों का परिवार सहित ईलाज बिना किसी रूकावट के चलता रहें अन्यथा सभी यूनियन मिलकर खदान के कार्य को पूर्ण रूप से ठप्प कर देगें तब आनन-फानन में बीएसपी प्रबंधन द्वारा ईसपर त्वरित कार्रवाई किया गया और यूनियन के नेताओं को मुख्य महाप्रबंधक खदान ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से भुगतान लंबित था और ईसके लिए पैसा बीएसपी द्वारा पहले ही रिलीज कर दिया गया था किंतु कुछ तकनीकी कारणों से भुगतान नहीं किया जा सका था और उसके लिए बीएसपी का वित्त विभाग , कार्मिक विभाग और स्थानीय खदान के जिम्मेदार अधिकारीयों के सामूहिक प्रयास से दोनों निजी अस्पतालों का भुगतान कर दिया गया है और इसमें बीएसपी प्रबंधन, राजहरा खदान समूह के अधिकारी और सभी यूनियनो के नेताओं ने प्रयास किया है उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। यूनियन के नेताओं ने बताया कि आज ठेका श्रमिकों को परिवार सहित मेडिकल सुविधा प्रारम्भ हुए लगभग 18 माह से अधिक समय बीत चुका है मगर बहुत ही खेदजनक है कि बीएसपी प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारीयों ने इसमें कोई रूचि नहीं दिखाई जिसका परिणाम है कि खदान के लगभग 15 से 20 प्रतिशत ठेका श्रमिकों को ही ईसका लाभ मिल रहा है और बीएसपी प्रबंधन द्वारा ईस पर ध्यान न देना उनकी नियत और निती को स्पष्ट करता है इसलिए 14 तारीख की प्रस्तावित हड़ताल होकर रहेगी जब-तक 100 प्रतिशत ठेका श्रमिकों को परिवार सहित मेडिकल सुविधा प्रारम्भ नहीं किया जाता है।

     सभी यूनियनों के नेताओं ने बताया कि जब ठेका श्रमिकों के लिए मेडिकल सुविधा प्रारम्भ करने की बात चल रही थी तब ही सभी यूनियनो के नेताओं ने स्पष्ट कर दिया था कि सिर्फ ओपीडी सुविधा चालू करने से ठेका श्रमिकों को परिवार सहित मेडिकल सुविधा का पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल सकता है इसलिेए सभी ठेका श्रमिकों को परिवार सहित आई पी डी की सुविधा भी चालू किया जावे जिसपर सभी ने अपनी सहमति दी थी और बीएसपी प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारीयों ने कहा था हर 06 माह में ठेका श्रमिकों को मिलने वाले मेडिकल सुविधा के संबंध में बैठक किया जावेगा और जो राशि ठेकेदारों के भुगतान से ठेका की राशि का 3.25 प्रतिशत काटा जा रहा है उससे कितना फंड तैयार होता है और फिर हम ठेका श्रमिकों को परिवार सहित आई पी डी सुविधा भी चालू करेंगे मगर आज  सालों बीतने के बाद भी आजतक बीएसपी प्रबंधन द्वारा एक भी बैठक नहीं किया गया जोकि बीएसपी प्रबंधन की वादाखिलाफी है। साथ ही उस समय बीएसपी के जिम्मेदार अधिकारीयों ने यह भी कहा था कि माइनिंग ठेकों पर ठेका श्रमिकों को जिस तरह मेडिकल सुविधा का लाभ मिल रहा है वह चालू रहेगा जबतक आई पी डी सुविधा शुरू नहीं हो जाती है। 

विनीत 

एसके एम एस, सिटू, इंटक, बी एम एस, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, जन मुक्ति मोर्चा

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे