*गुरु घासीदास जयंती पर आयोजित शोभायात्रा मे शामिल हुए पूर्व मंडी अध्यक्ष*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट....
बेलगहना...सतनामी समाज के गुरु बाबा घासी दास के जयंती पर बेलगहना मे सतनामी समाज के युवाओ के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई
इस शोभायात्रा मे पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला भी शामिल हुए और सतनामी समाज के लोगों को बाबा के जयंती की बधाई दी एवं बाबा के संदेश को जीवन मे आत्मसात करने की बात कही
बेलगहना एवं आसपास के सतनामी समाज के लोगों ने धूमधाम से dj पंथी एवं छतीसगढ़ के पारम्परिक कर्मा नृत्य टोली के साथ हजारों की संख्या मे शोभायात्रा निकाल कर बाबा के गगन भेदी जयकारों से नगर गुंजायमान होते हुए जयंती की खुशियाँ मनाई
शोभायात्रा मे सभी को प्रसाद वितरण किया गया
शोभायात्रा का जैतखम्भ मे पूजा अर्चना कर पुरे नगर का भ्रमण करते हुए समापन किया गया
शोभायात्रा मे पीलाराम जोशी, शक्ति बघेल, दुर्गा बघेल, डी आर अनंत, जगदीश लहरे, वेदराम अनंत, लक्ष्मण बंजारे, रामप्रसाद सोनवानी, इदु बंजारे, संतोष बंजारे सहित काफ़ी संख्या मे महिला एवं समाज के वरिष्ठ जन शामिल हुए।
0 Comments