Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Durgkondal: *1.5 करोड़ से बनेगा रावलीनाला पर पुल,क्षेत्रवासियों ने विधायक का जताया आभार*

*1.5 करोड़ से बनेगा रावलीनाला पर पुल,क्षेत्रवासियों ने विधायक का जताया आभार*



 दुर्गूकोदल। विकासखंड दुर्गूकोदल अंतर्गत ग्राम परभेली एवं सोनादई के मध्य स्थित रावली नाला पर वर्षा काल की दिनों में लगभग चार माह तक पानी का तेज बहाव होता है जिसके कारण गांव का संपर्क टूट जाता है क्षेत्र के लगभग 10 से 12 गांव के रहवासी अपने आवश्यकताओं का सामान लेने के लिए राऊलीनाला को जान धोखे में डालकर बेखौफ होकर नाला को पार करते हैं यदि किसी ग्रामीण की रात में अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाए तो बड़ी मुश्किल में नाला पार कर उसे अस्पताल या डॉक्टर तक लेकर जाते हैं ऐसे में या अधिक जोखिम भरा होता है तथा ग्रामीण अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वही जान जोखिम में डालकर नाला पार कर स्कूल जाने मजबूत बच्चे ग्राम जाड़ेकुर्सी परर्भेली एवं आसपास के गांव के स्कूली बच्चे पढ़ने के लिए लोहतर  एवं उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु महाविद्यालय दुर्गूकोदल एवं पीजी कॉलेज भानुप्रतापपुर के लिए राऊलीनाला पार करना पड़ता है तेज बहाव के कारण नाले पर पुलिया के अभाव में स्कूल कॉलेज पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है नाला के दोनों छोड़ में पक्की सड़क बनाने के बावजूद नाला में पूल का निर्माण नहीं हुआ है पानी का बहाव अधिक होने पर आम जनों को कोड़े कुर्सी  मार्ग होते हुए दुर्गूकोदल से भानु प्रतापपुर जाने में लगभग 60 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है इसके कारण आने-जाने में परेशानी होती है इसी स्थिति को देखते हुए वर्षों की  बहुप्रतीक्षित मांग राऊलीनाला में पूल बनाने की क्षेत्र वासियों की मांग थी जिसे मानसून सत्र में क्षेत्र के विधायक भानुप्रतापपुर के श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने मानसून सत्र में विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था जिसे शासन के द्वारा जिला निर्माण समिति  कांकेर के द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है जो की विशेष रूप से विधायक के विशेष प्रयास पर यह सौगात क्षेत्रवासियों को मिला है जिसे क्षेत्रवासी काफी खुश है और बहुत जल्दी राऊवली नाला पुल का निर्माण हो जाएगा जिसे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी जिसमें विधायक के प्रयास से स्वीकृति मिलने पर विकासखंड दुर्गूकोदल के प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आचला विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम मरकाम महिला कांग्रेस अध्यक्ष सविता उयके जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके जनपद सदस्य धनीराम ध्रुव, सुश्री मुकेशवरी नरेटी, ढाल सिंह पात्र, कन्हैया पात्र, बसंती भालेश्वर, भीकम  देहारी, अजीत नायक, नीरज कोसमा, एवं अन्य ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रतिआभार जाताया है।

Post a Comment

0 Comments