Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Korba: शताधिक हितग्राही वन अधिकार पट्टा से वंचित*

शताधिक हितग्राही वन अधिकार पट्टा से वंचित* 


SDM के बाबू पर लगाया लापरवाही का आरोप


कोरबा पाली शशि मोहन



 शताधिक हितग्राहियों के वन अधिकार का पट्टा आवेदन एसडीएम कार्यालय पाली से आश्चर्यजनक रूप से गुम हो गया. ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाबू पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कोरबा जाकर जिलाधीश से शिकायत किया है.

 शासन के निर्देश पर भूमिहीन अथवा वर्षों से कब्जाधारी वन वासियों को वन अधिकार पट्टा दिए जाने का नियम है.इसके लिए विधिवत प्रक्रिया के तहत छानबीन और सत्यापन के बाद ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया जाता है. पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत बतरा, मुनगाडीह, जेमरा, दमिया ग्रामों के लगभग 115 ग्रामीण हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र मिलना था. इसके लिए ग्रामीणों ने शासन के सभी निर्धारित दस्तावेजों और नियमों का पालन करते हुए आवेदन छानबीन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया था जो विधिवत सत्यापित होकर वापस एसडीएम कार्यालय पाली में भेजा गया था लेकिन यहां पदस्थ बाबू अक्षय कुमार अजगले ने कथित तौर पर आवेदन की उक्त फाइल को कहीं गुमा दिया है और ग्रामीणों के पूछे जाने पर गोल-गोल जवाब देते हुए गुमराह किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत भी किया है. मुनगाडीह के 31 हितग्राहियों ने कुछ माह पूर्व ज़नदर्शन मे कलेक्टर से भेंट कर शिकायत किया लेकिन अब तक इनके पट्टे को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. ग्राम पंचायत दमियाँ के सरपंच ने  भी कलेक्टर कोरबा से मामले की जांच करने की मांग करते हुए शिकायत किया था. इतना ही नही सरपंच ने सचिव छग शासन को भी शिकायत प्रेषित किया है. लेकिन इस मामले में अब भी कोई ठोस कार्यवाही नही होने से ग्रामीण हितग्राही मायूस और नाराज हैं. हितग्राहियों ने लापरवाह बाबू के खिलाफ कार्यवाही और अविलम्ब वन अधिकार पत्र दिलाने की गुहार लगाई है.

Post a Comment

0 Comments