Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: चाउरगांव मे 18 गढ़ आदिवासी हल्बा समाज युवा प्रकोष्ठ लोहत्तर ने बनाई रणनीति*

*चाउरगांव मे 18 गढ़ आदिवासी हल्बा समाज युवा प्रकोष्ठ लोहत्तर ने बनाई रणनीति*


नशा मुक्त समाज बनाना है प्रमुख लक्ष्य :- विकास राजु नायक 


संगठित होकर समाज सेवा के लिए आगे आएं युवा :- मन्नू दीवान



दुर्गूकोंदल | विकासखंड दुर्गूकोंदल में निवासरत आदिवासी हल्बा समाज गढ़ लोहत्तर 18 गढ़ महासभा ने पालीग्राम चाउरगाव में बैठक कर युवाओ को जागरूक किया, जिसमें सर्वप्रथम माँ दंतेश्वरी और शीतला माँ की सेवा अर्जी कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मन्नू दीवान अध्यक्ष आदिवासी हल्बा समाज युवा प्रकोष्ठ लोहत्तर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता आदिवासी विकास राजु नायक पूर्व अध्यक्ष, अभिषेक ठाकुर कोषाध्यक्ष एवं संघठन मंत्री आदिवासी युवा प्रभाग  दुर्गूकोंदल रहे| कार्यक्रम स्वगात उद्बोधन अध्यक्ष महोदय ने कि और सभी सगाजनों को बधाई देते हुये स्वागत किया और समाज से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हम सबको को समाजिक एवं सर्व आदिवासी समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उनसे सिखने का प्रयास करें| सामाजिक उत्थान का मतलब है, समाज को समृद्धि और समानता की दिशा में आगे बढ़ाना. इसके लिए, समाज के विकास में योगदान देना ज़रूरी है युवा साथी सामाजिक उत्थान के लिए मिलकर इसपर कार्य कर सकते हैं| सामाजिक न्याय और समानता के लिए आवाज़ उठाना, शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक सुधार के लिए प्रयास करना, समाज में जागरूकता लाना, युवा पीढ़ी में जागरूकता लाने के लिए एकजुट होना, समाज में प्रगति के लिए युवाओं का योगदान सुनिश्चित करना, कुरीतियों और नशे का त्याग करना, समाज के विकास के लिए सकारात्मक सोच रखना भी ज़रूरी है| 



                 मुख्य वक्ता विकास राजु नायक और  ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि  युवाओ को सामाजिक कार्यक्रमों में आगे लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, हमारा समाज नशा मुक्त होकर समाज सेवा मे आगे आए, साथ ही युवाओ को अधिक से अधिक भाग लेने को कहा गया, और कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में शामिल करें, युवाओं में राष्ट्र निर्माण की शक्ति है, उन्हें अवसर देना चाहिए और उनके जोश-उत्साह को सही दिशा में लगाना चाहिए, युवाओं को खेती में शामिल करें, भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कृषि कार्य में लगा हुआ है. प्रौद्योगिकी और टिकाऊ तरीकों के ज़रिए खेती की आधुनिक प्रणाली को अपनाकर और अनुकूलित करके युवाओं की भागीदारी से कृषि उत्पादकता बढ़ाई जा सकती है, मानवता एवं समाज के लिए उच्चतम मानकों एवं स्तर पर निस्वार्थ सेवा और स्वयं सेवा लिए युवाओं को तैयार तथा प्रोत्साहित करना। युवा साथी समावेशी विकास की दिशा में युवाओं को सशक्त करना जिससे कि वे अग्रणी भूमिका निभा सकें तथा सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और सुशासन हेतु अपेक्षित परिवर्तन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर सकें| हमारे समाज के शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम कुछ जगहों को चिन्हाकित कर उनके नाम से चौक का नाम जाना जाये ऐसा प्रयास किया जायेगा जिसमे सभी सहभागिता हो और मिलकर हमें इस काम को करने की आवश्यकता है | 

              

 साथ ही अभिषेक ठाकुर ने कहा कि हम सामाजिक कार्यक्रमो मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और हमारे समाज के शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिन्होंने हमारे देश के अपने प्राणों की आहुति दी है उन महापुरुषों के किये गये कार्यों का अनुसरण करें|  जिसमें नंदकुमार संतोष राणा, ज्ञानेश्वर दीवान, चंद्रशेखर दीवान, नंदकुमार गुरुवर , अजित नायक, ज्योतिष राना, भारत राना, आशीष कश्यप, सुलोचना कश्यप, प्रियंका कश्यप, पूरन कश्यप,सुरेश, सुनील, प्रदीप, कश्यप,चंद्रप्रकाश दीवान, लखमू राना, शेखर टोहलिया, पूनम राना, भवानी राना, लालेश्वरी नागेश, हमेश्वरी नाग, संवली टोहलिया, रूपा राना, सहित युवा प्रकोष्ठ के साथी शामिल रहे |

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे