जिला राजनांदगांव (छ. ग.)
डोंगरगढ़ ग्राम मुड़पार के उप सरपंच ने सचिव सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप,
वित्तीय अनियमिता का आरोप,
उप सरपंच के शिकायत पर कार्यवाही क्यों नहीं किया गया बड़ी सवाल,
सरपंच सचिव से मिला रहा अधिकारियों को कमीशन बिल में कुछ भी लिखो चलेगा,
सरपंचों को खुली छुट सरकारी पैसों का दुरुपयोग,
अधिकारी द्वारा शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं सरपंच के कार्यकाल तक कमीशन लेकर खुली छुट,
बहुत से सरपंच पर पद का दुरुपयोग का धारा लगा लेकिन उनके कार्यकाल खत्म होने पर कोई कार्यवाही नहीं
शासन प्रशान की लचर व्यवस्था,राजनीति से जुड़े लोग पर कोई कार्यवाही नहीं वहीं गरीब व्यक्ति सरकारी पैसों का हेराफेरी कर दे तुरंत जेल भेज देंगे,
कानून व्यवस्था सिर्फ गरीबों के लिए,
मिली सूत्रों से जानकारी विधायक निधि राशि से 15/प्रतिशत राशि विधायक लेते हैं,
अब विधायक खुद इस में संलित हैं तो कार्यवाही कहा होगा,
सरपंच से तो सभी का कमीशन जुड़ा हुआ हैं,विधायक से लेकर पैसे निकालने तक के सभी अधिकारी का ,
इस भ्रष्ट सिस्टम को बदलने की जरूरत,
कानून व्यवस्था से लोगों का विश्वास उठ रहा हैं,।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments