*नगर पंचायत के लिये देवभोग में वार्ड परिसीमन में जुटा स्थानीय प्रशासन*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*देवभोग झाराबहाल सोनामुंदी को मिलाकर तीन गांव में होंगे 15 वार्ड
देवभोग--देवभोग के नगर पंचायत अधिसूचना जारी होने के बाद स्थानीय प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है।नगर पंचायत में डोहल पंचायत के झाराबहाल और मुंगझर पंचायत के सोनामुंदी को इसमें शामिल किया गया है। गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम को वार्ड परिसीमन शीघ्र करने के निर्देश दिये थे, तहसीलदार चितेश देवांगन के नेतृत्व में राजस्व और पंचायत विभाग की संयुक्त टीम ने वार्डों के नामकरण और परिसीमन के प्रथम चरण का काम पूरे कर लिये है।
*रमन के बाद भूपेश के घोषणा मांग पूरी हुयी साय सरकार में*
जनता की मांग थी देवभोग को नगर पंचायत बनाया जाये प्रदेश में रमन सिंह की सरकार के अंतिम कार्यकाल मे मांग उठी घोषणा भी हुयी फिर प्रदेश में भूपेश सरकार के समय भी घोषणा हुआ दोनों सरकारों में महज घोषणा हुयी थी भाजपा की वर्तमान साय से पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी के अगुवाई वाली भाजपा पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम और डिप्टी सीएम से मिला और जनता की नगर पंचायत वाली वर्षों पुरानी मांग सांय-सांय हो गया।
*3गांव 5614 मतदाता और 15 वार्ड का होगा नगर पंचायत*
तहसीलदार चितेश देवांगन ने जानकारी दी देवभोग झाराबहाल और सोनामुंदी को मिलाकर कुल5614 मतदाता हैं। जिसमें सोनामुंदी 1 झाराबहाल 2और देवभोग में 12 वार्ड होंगे क्षेत्र की दृष्टि से 15 वार्ड ऐसे होंगे.....
*वार्ड 01*-- *माता सावित्री बाई फूले*
इस वार्ड में हाऊसिंग बोर्ड, एसडीएम कार्यालय क्षेत्र और फोकट पारा का ऊपरी भाग को शामिल किया गया है।
*वार्ड 2- डॉ भीमराव अम्बेडकर*
इस वार्ड में फोकट पारा का निचला हिस्सा,हाईवे से लगा क्षेत्र और संतोषी पारा को शामिल किया गया है।
*वार्ड 03--महात्मा गांधी*
इसमें बाजार चौक, पंचायत पारा,सोनी पारा और ठाकुर पारा का आधा हिस्सा शामिल हैं।
*वार्ड 04--महाराणा प्रताप वार्ड*
इस वार्ड में प्रहरी चौक, ठाकुर पारा,निषाद पाराऔर ब्राम्हण पारा का आधे-आधे भाग को शामिल किया गया है।
*वार्ड 05-सुभाष चंद्र वार्ड*
इस वार्ड में पूरा नायक पारा, निषाद पारा का थोड़ा हिस्सा, ब्राम्हण पारा का आधा और पांडे पारा किसी पारा को शामिल किया गया है।
*वार्ड 06-जगन्नाथ स्वामी वार्ड*
इस वार्ड में दाऊ पारा,माली पारा और ब्राम्हण पारा(तिवारी)को रखिए गया है।
*वार्ड 07-कचना ध्रुवा वार्ड*
इसमें प्रधान पारा ,राजापारा का कुछ हिस्सा और बचे हुये बाजार पारा को शामिल किया गया है।
*वार्ड 09-छत्रपति शिवाजी वार्ड*
इसमें राजापारा के गुड़ी क्षेत्र सहित सोनी पारा शामिल हैं।
*वार्ड10--एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड*
इसमें जनपद क्षेत्र,थाना क्षेत्र, स्वास्थ्य विभाग का एरिया सहित मांझी पारा के एक हिस्से को शामिल किया गया है।
*वार्ड 11-मां लंकेश्वरी वार्ड*
इस वार्ड में मांझी पारा के मतदाताओं को शामिल किया गया है।
*वार्ड 12-शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड*
इसमें मांझी पारा का कुछ हिस्सा हाईस्कूल क्षेत्र को शामिल किया गया है।
*वार्ड 13-शहीद भगत सिंह वार्ड*
इसमें झाराबहाल के ऊपर पारा और साईं मंदिर क्षेत्र को को शामिल किया गया है।
*वार्ड 14-पं.दीनदयाल उपाध्याय वार्ड*
इस वार्ड में झाराबहाल का निचे पारा सहित यहां का मांझी पारा शामिल होगा।
*वार्ड 15-स्वामी विवेकानंद वार्ड*
इस वार्ड में सोनामुंदी के पूरे बस्ती को रखा गया है।
*परिसीमन से संतुष्ट नहीं हैं जनप्रतिनिधी और मतदाता*
नगर पंचायत के परिसीमन को लेकर जनता और जनप्रतिनिधी नाराज़ हैं निषाद पारा ब्राम्हण पारा,राजापारा और मांझी पारा को तीन तीन हिस्सों में विभाजित करने को लेकर नाराज़ हैं हांलाकि दावा आपत्ती का समय सीमा 23 अक्टूबर तक है नाराज़ जनता और जन प्रतिनिधि का एक प्रतिनिधिमंडल आज एसडीएम से मुलाकात कर अपिव के गणना का जिक्र ना होने से संख्या की जानकारी मांगा है।
0 Comments