Ticker

6/recent/ticker-posts

Janjgir: अवैध संबंध के चलते दो व्यक्ति‌यों की हुई हत्या,अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर की पुराने प्रेमी की हत्या की साजिश*

स्थान :- जांजगीर चाम्पा 

रिपोर्टर :- राजेन्द्र रत्नाकर 


 अवैध संबंध के चलते दो व्यक्ति‌यों की हुई हत्या,अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर की पुराने प्रेमी की हत्या की साजिश*



  जांजगीर चाम्पा जिले अंतगर्त  26 अक्टूबर 24 को मृतक रूपेश सांडे   एवं मृतक शिवा बंजारे ग्राम बुडगहन थाना बलौदा दोनो का शराब पीने से तबीयत खराब होने पर उसके परिजनो द्वारा ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा लाया गया था जहां डी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना थाना बलौदा पुलिस को मिलने पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। 

       जांच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण, पीएम रिपोर्ट एवं मृतक के परिजनों व पंथानों एवं गवाहों के कथनानुसार बताये कि मृतक रूपेश सांडे का गांव के रंजनी सांडिल्य के घर आना-जाना लगा रहता जिसके साथ उसके अवैध संबंध होने की चर्चा थी तथा (मृतक) रूपेश सांडे द्वारा उसे बात-बात पर गाली गलौज और मारपीट करता था जिससे रजनी सांडिल्य परेशान रहती थी 

  जिसके बाद सुहागा मिले शराब  रजनी सांडिल्य ने मृतक को पीला दिया जिससे उन दोनों की मौत हो गई

जिस पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 103 (1), 105 ,सहित विभिन्न धाराओं मे मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


     विवेचना दौरान घटना स्थल का निरीक्षण एवं आरोपी के मेमोरेण्डम कथनानुसार जूर्म स्वीकार करने एवं आरोपी 01 रजनी सांडिल्य एवं बसंत आदित्य थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments