Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Sakti: श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के ७३ वीं महाआरती में कथावाचिका पूजा किशोरी हुई शामिल

सक्ती

महेंद्र कुमार खांडे, जितेन्द्र पटेल

08/10/2024


श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के ७३ वीं महाआरती में कथावाचिका पूजा किशोरी हुई शामिल


महाआरती में अयोध्या धाम तीर्थयात्रियों का अभिनंदन समाज के लिए अनुकरणीय पहल ... अधिवक्ता चितरंजय पटेल 





सक्ती, नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के ७३ वीं महाआरती में शामिल कथावाचिका पूजा किशोरी के साथ श्रीराम लला तीर्थ धाम यात्रियों ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा पप्पू खर्रा ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।

कथावाचिका पूजा किशोरी ने कहा कि महाआरती में शामिल होना सौभाग्य की बात है, जिसके लिए हनुमान परिवार की आभारी हूं तो वहीं भगवान श्रीराम एवम्  हनुमान लला के चरणों में कोटि कोटि नमन करती हूं जिनके आशीर्वाद से आज आप हम सब पर प्रभु की कृपा बरस रही है।अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि  हनुमान परिवार की महाआरती आध्यात्मिक जागरण का सशक्त मंच है जहां पर आज महाआरती के पलों में श्री राम लला तीर्थ धाम यात्रियों में माधुरी योम लहरे, श्यामबाई उदय मधुकर, तनुजा रामेश्वर जाटवर, रेवतीनंदन पटेल, राजकुमारी चंद्रा, मांडवी साहू के साथ यात्रा प्रभारी आर बी सिदार का अभिनंदन किया गया जिसे लोगों ने हनुमान परिवार का समाज के लिए सराहनीय व अनुकरणीय पहल बताया।

आज सभी ने मंगलवार की ७३ वें महाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से पाठ किया गया।साथ ही आज हनुमान जी काश्रृंगार हनुमान परिवार तथा भोग प्रसाद यातायात थाना,पप्पू खर्रा एवम् श्री राम लला तीर्थ धाम यात्रियों के द्वारा चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक सावित्री यादव, राम गोपाल देवांगन व सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल , गीतेश पांडे, प्रथम शर्मा की ओर से कराया गया।

Post a Comment

0 Comments