Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: जगह जगह मनाई जाएगी दाऊ ढालसिंग दिल्लीवार की जयंती

बालोद 

लोकेशन -गूण्डरदेही 

तारीख 25/11/24


जगह जगह मनाई जाएगी दाऊ ढालसिंग दिल्लीवार की जयंती

,,भिलाई, दुर्ग, बालोद, गुण्डरदेही, पीरिद में होगा आयोजन

,,निकलेगी बाइक रैली, विभिन्न प्रतिभाओं का होगा सम्मान 



बालोद। दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज के पुरोधा दाऊ ढालसिंग दिल्लीवार की 127वीं जयंती 27 नवंबर को मनाई जावेगी। इस अवसर पर जगह-जगह विभिन्न आयोजन होंगे। भिलाई में पूरे दिन आयोजन होंगे यहां से बाइक व कार रैली दुर्ग होते हुए गुण्डरदेही पहुंचेगी। यहां दाऊ ढाल सिंह दिल्लीवार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। शाम को सेक्टर 7 स्थित कूर्मि भवन में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इसी तरह दुर्ग, गुण्डरदेही व बालोद में भी वृहद रूप से आयोजन किए जाएंगे। युवा समिति द्वारा गुण्डरदेही में आयोजित कार्यक्रम में राज्य शासन द्वारा खुमान साव अलंकरण से सम्मानित प्रसिद्ध संगीत निदेशक दुष्यंत हरमुख का सम्मान भी किया जाएगा। यहां विभिन्न क्षेत्रों से समाज के लोग रैली निकलते हुए आयोजन में शामिल होंगे।

  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज द्वारा समाज के पुरोधा दाऊ ढाल सिंह दिल्लीवार की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। इसी तारतम्य में 27 नवंबर को अनेक जगहों पर आयोजन होंगे। इस अवसर पर समाज के वक्ता दाऊ ढाल सिंह दिल्लीवार की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान कार्यक्रम भी होगा। 

बॉक्स,,,,

इनका होगा सम्मान

दिल्लीवार कू़र्मि क्षत्रिय समाज भिलाई नगर द्वारा दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार की 127वीं जयंती एवं सम्मान समारोह में 27 नवंबर  संध्या 5 बजे से कूर्मि भवन सेक्टर 7 में आयोजित है। इसमें देश सेवा सम्मान (भूतपूर्व सैनिक) गिरीश देशमुख (सुपेला),  लालाराम देशमुख  (भोथली),  मधु देशमुख (देवरी-क), खेमन देशमुख जी (गोड़मर्रा), जितेश कुमार देशमुख (जंजगिरी),  देवेन्द्र देशमुख  (सलौनी),  कामता प्रसाद देशमुख ज (साल्हे), दुष्यंत कुमार देशमुख (बोरी), रूपेश कुमार देशमुख  (धनगांव),ललित देशमुख  (धनगांव) का सम्मान किया जाएगा।उन्नत कृषक सम्मान में  शांतनु दिल्लीवार (बोरी), 

साहित्य कला एवं संस्कृति में नवीन देशमुख (पापरा ), सफल व्यवसायि श्रीमती भगवती देशमुख (सुरेगांव), उच्च शिक्षा में सत्यम देशमुख (चंगोरी), नीट चयनित तुषार देशमुख (डांडेसरा),नीट चयनित ओम् देशमुख (धर्मी), आई आई टी चयनित डॉ.उमा हरदेल (कुम्हालोरी), पीएचडी 

डॉ.ऋतु वर्मा (राजिम), पीएचडी डॉ.खेमराज देशमुख(खुरसुल),पीएचडी डॉ.विमल देशमुख(बेलटिकरी), पीएचडी डॉ.रामकृष्ण देशमुख(रिसाली),पीएचडी डॉ. ओमप्रकाश वर्मा (राजिम),पपीएचडी डॉ .पुष्पलता देशमुख (देवरी-क) का सम्मान किया जाएगा। 


बॉक्स,,,

नगर इकाई बालोद में भी मनाई जाएगी जयंती 

 प्रति वर्ष के अनुसार इस बार भी 27 नवम्बर को दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज के पुरोधा दाऊ ढालसिंग दिल्लीवार की जयंती मनाई जावेगी। नगर इकाई बालोद द्वारा इसकी तैयारी वृहद स्तर पर की जा रही है। आयोजन में पदाधिकारियो सहित समाज के निवासरत सभी लोग शामिल होंगे।

   समाज के बालोद नगर इकाई के सचिव धर्मेन्द्र देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज नगर इकाई बालोद समाज के पुरोधा, स्वतंत्रता  सग्राम सेनानी, पूर्व विधायक, समाजसेवक दाऊ ढालसिंग दिल्लीवार की जयंती 27 नवम्बर 2024 को दिल्लीवार कूर्मि भवन बालोद में मनाई जाएगी। मुख्य समिति, महिला समिति, युवा समिति के समस्त पदाधिकारीगण, कार्यकारणी सदस्यगण एवम नगर इकाई बालोद के समस्त स्वजातीय सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। धर्मेंद्र देशमुख ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष बालोद स्थित कूर्मि भवन में मनाया जाता है।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments