Ticker

6/recent/ticker-posts

Khairagarh: कांग्रेस नेता राजा सोलंकी एवं अमीन खान मोटर सायकिल लूट के आरोप में गिरफ्तार।

रिपोर्टर- मंदीप सिंह 

जिला के सी जी 


कांग्रेस नेता राजा सोलंकी एवं अमीन खान मोटर सायकिल लूट के आरोप में  गिरफ्तार। 


 आरोपियो के कब्जे से लुटे गये मो.सा. एवं लुट मे प्रयुक्त मो.सा. को किया गया जप्त



    खैरागढ़-   दिनांक 06 नवम्बर को  सागर यादव पिता डेरहाराम यादव उम्र 21 साकिन कलेवा थाना घुमका, हर्ष कुमार पाल पिता टिकाराम पाल ग्राम कलेवा एवं अमन मंडावी पिता दिनेश मंडावी उम्र 24 वर्ष साकिन बहेराभांठा थाना घुमका जिला राजनांदगांव के साथ ग्राम करेला भवानी में कबड्डी खेलने गये थे। जहाँ से कबड्डी खेलकर अपने मो.सायकल क्रं. सीजी08 बीए 5843 से वापस घर आ रहे थे। रात्रि करीब 08.00 बजे दल्ली पेट्रोल पंप के पास अपने मो0सा0 में पेट्रोल डलाने के लिए पेट्रोल पंप की ओर गाड़ी को मोड़ रहे थे कि राजनांदगांव की ओर से मो0सा0 से दो व्यक्ति आयें और हमारे गाड़ी को रोककर गाली गुफ्तार कर धक्का-मुक्की करते हुये मो0सा0 की चाबी को छीन कर मो0सा0 को लूट कर खैरागढ़ की ओर भाग गये। कि रिपार्ट पर थाना ठेलकाडीह में अपराध सदर अपराध 229/2024 धारा 309(6) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

          प्रकरण में पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बसंल द्वारा घटना स्थल पहुँच वकर आरोपियों के धर पकड़ एवं लुट किये गये रकम को बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश कुमार गौतम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  लालचंद मोहले के पर्यवेक्षण में टीम तैयार कर आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर टीम भेजकर हर संभव प्रयास किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा पुलिस को गुमराह करने की मंशा से आवेदक के खिलाफ झुठी लुट का रिपोर्ट दर्ज कराया। विवेचना के दौरान कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुये जिसके आधार पर थाना प्रभारी ठेलकाडीह टीम तैयार कर विवेचना में आये तथ्यों एवं सीसीटीव्ही फुटेज का बारीकी से अवलोकन करने पर पता चला कि आवेदक राजा सोलंकी एवं उसका साथी अमीन खान के द्वारा मारपीट व डरा धमका कर प्रार्थी का मो.सायकल छीन लिया गया और मो. सायकल को लेकर खैरागढ़ की ओर भाग गये। जानकारी के आधार पर 24 घंटे के भीतर पुलिस की मुश्तैदी से आरोपियों को लूटे गये मशरूका एवं अपराध में प्रयुक्त मो.सायकल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के गिरफ्तारी एवं लुट किये गये संपत्ति के बरामदगी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रभारी ठेलकाडीह एवं थाना ठेलकाडीह की भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे