Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: पत्नी को लात घूसे से मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को हुआ 10 वर्ष का सश्रम कारावास*

*पत्नी को लात घूसे से मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को हुआ 10 वर्ष का सश्रम कारावास*


*प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायालय कटघोरा द्वारा निर्णय*


*कोरबा पाली*शशि मोहन कोशला



 घटना दिनांक 16/07/2021 करीब रात्रि 7-8 बजे लोढी बहरा मातिन अंतर्गत थाना बांगो का है जिसके अनुसार प्रार्थी शिवकुमार ने दिनांक 18/07/2021 थाना बांगो में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका जीजा सुदंरलाल कोल उसकी बहन नंदकुमारी को घरेलू बात को लेकर उसके पेट को लात, मुक्का से मारा। घटना से पहले नंदकुमारी का नसबंदी ऑपरेशन हुआ था जिससे ईलाज के दौरान उसकी बहन नंदकुमारी की मृत्यु हो गई। मृतिका के पुत्र आदित्य कुमार ने बताया कि दिनांक 16/07/2021 की शाम को 5-6 बजे वह अपने भैया के यहां टीवी देख रहा था तभी एक लड़का आकर बताया कि उसकी मां नंदकुमारी को उसके पापा सुदंर लाल मार रहा है तब वह अपने घर आया और देखा कि उसके पिता आरोपी सुदंरलाल मृतिका नंदकुमारी के पेट में हाथ, मुक्का और लात से मार रहा था। नंदकुमारी बचाव-बचाव बोल रही थी घटना के बाद मृतिका नंदकुमारी अपने पड़ोसी के घर चली गई वहां अपने पड़ोसी को बतायी कि उसके पेट में दर्द हो रहा है वह चल फिर नही पा रही है तब आरोपी ने अपने छोटे बहनोई जय कुमार ग्राम खडगंवा जिला कोरिया को बताया और जय कुमार को लोढी बहरा मातिन जाकर मृतिका नंदकुमारी का ईलाज कराने बोला।

अतिरिक्त लोक अभियोजक कटघोरा अशोक आनंद ने बताया कि दिनांक 17/07/2021 को जय कुमार मृतिका नंदकुमारी को ईलाज कराने अपने गांव खडगंवा ले गया वहां पर मृतिका नंदकुमारी के पेट में असहनीय दर्द होने से नंदकुमारी को बुलेरा गाड़ी की व्यवस्था कर ईलाज हेतु बिलासपुर रात को ले जा रहे थे तब कटघोरा पहुंचने के पहले रास्ते में दिनांक 18/07/2021 को रात्रि करीब 1:30 बजे नंदकुमारी की मृत्यु हो गई। प्रार्थी के सूचना के आधार पर आरोपी सुदंरलाल कोल के विरूद्ध थाना बांगो द्वारा अप० कं. 137/2021 अंतर्गत धारा 302 भा.द.वि. का मामला दर्ज किया गया। विवेचना पश्चात् मामला विचारण हेतु प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा को प्राप्त हुआ जिसके विचारण माननीय पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी ने पाया कि मृतिका की मृत्यु पेट में लगे चोंट के कारण हुआ था किन्तु आरोपी सुदंरलाल कोल के द्वारा अपनी पत्नी नंदकुमारी कोल को बचाने की दृष्टि से उसे खडगंवा तथा बाद में बिलासपुर ईलाज हेतु ले जा रहा था इस आधार पर माननीय न्यायालय ने धारा 302 भादवि को परिवर्तित कर आरोपी को धारा 304 भाग दो भादवि के अपराध के लिए दण्डित करते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 2000/-रू0 के अर्थदण्ड से दंडित किया प्रकरण में शासन की ओर पैरवी अतिरिक्त शासकीय लोक अभियोजक श्री अशोक आनंद ने किया जिसमें उसने डॉ० के द्वारा दिये गये साक्ष्य तथा प्रार्थी द्वारा किये गये रिपोर्ट एवं साक्ष्य को संदेह से परे प्रमाणित करने में सफल रहने पर आरोपी सजा पाने का भागीदार बना।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे