Ticker

6/recent/ticker-posts

Sakti: आर ई एस एसडीओ सक्ती के तबादले से नाखुश जन प्रतिनिधि*लिखित में दिए पुनः वापसी के आवेदन*..

सक्ती

महेन्द्र कुमार खांडे, जितेन्द्र पटेल

29/11/2024

*आर ई एस  एसडीओ सक्ती के तबादले से नाखुश जन प्रतिनिधि*लिखित में दिए पुनः वापसी के आवेदन*..                                    




ज्ञात हो कि कुछ हफ्ते पहले शासन स्तर से स्थानांतरण पत्र जारी हुआ था जिसमें अलग-अलग कर्मचारियों को अन्यत्र स्थान में स्थानांतरण किया गया है।  जिसमें मालखरौदा एसडीओ का स्थानांतरण सक्ती हुआ है। जिससे शक्ति क्षेत्र के  जनप्रतिनिधियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। साथ ही विभागीय कार्यों की की गति धीमी हो गई है सरपंचों की परेशानी बढ़ती जा रही है कुछ चंद हफ्ते बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आचार संहिता लगने को है जिसके कारण पंचायत स्तर के  विकास कार्यों में  तेजी आनी थी।  ताकि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले कार्यों को पूर्ण कराया जाना होता है किंतु शासन के इस फैसले से कार्य काफी प्रभावित हुए हैं । एक और जहां आर ई एस एसडीओ पैकरा के  स्थानांतरण के फैसले को नाखुश नजर आ रहें हैं उसके ऊपर एक ऐसे अधिकारी का आना,  जिनके कार्यकाल पर कई सवालिया  प्रश्न चिन्ह है । ऐसे अधिकारी  को व्यक्ति गत स्वार्थ के मुख्यालय ब्लॉक सौंपना जो को कि कई बार सवालों घेरे में रहे हैं। तत्कालीन  RES SDO सुमित राजपूत मालखरौदा जो कि उप अभियंता रहते हुए ए.सी.बी.  की रडार में भी आ चुके हैं, अपने पूर्व रवैए एवं जनपद पंचायत मालखरौदा के सरपंचों द्वारा भारी विरोध के कारण से कलेक्टर ऑफिस में अटैच भी रह चुके है। गोपनीय सूत्र  से पता चला है कि इनका किरदार काफी निराला रहा है एवं विभागीय कानाफूसी भी रही है कि यह अपने कार्य क्षेत्र में उप अभियंता होने के बावजूद किसी विशेष संविदा महिला कर्मचारी तकनीकी सहायक पर कृपा पात्र रहे।  जिसे उप अभियंता का सारा कार्यभार सौंपा गया था , ऑफिस टाइम के बाद फील्ड में घूमने  जाना काफी चर्चा का विषय बना हुआ था जिससे वहां के नियमित  कर्मचारी  परेशान रहें। RES SDO मालखरौदा के स्थानांतरण से स्थानीय सरपंचों में काफी खुशी देखी जा रही है, अब देखना यह होगा की शक्ति जो की अपने आप में हॉट सीट कहा जाता है वहां किस तरह अपनी कुर्सी संभाल पाते है कि नहीं*

Post a Comment

0 Comments