Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Balod: दिल्ली से हिंदू राष्ट्र की नांद गुंजाया पारख ने

बालोद 

लोकेशन दिल्ली 

तारीख 18/12/24


दिल्ली से हिंदू राष्ट्र की नांद गुंजाया पारख ने 



बालोद - शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में विगत दिनों 17दिसंबर दिल्ली के जंतर मंतर में छत्तीसगढ़ सहित देश के दिल्ली, महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड मध्यप्रदेश झारखंड मणिपुर पश्चिम बंगाल असम आदि राज्यों के पदाधिकारियों एवं सैकड़ों शिवसैनिक कार्यकताओं के साथ हिंदू राष्ट्र सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जहां शिवसेना शिंदे के बालोद जिलाध्यक्ष विजय पारख ने सभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार से मांग की भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो, देश में सीएए नागरिकता संशोधन कानून 2019 लागू किया जाए, यूसीसी यूनिफार्म सिविल कोड कानून बनाकर समान नागरिक संहिता और एनआरसी के माध्यम से भारत के भीतर दीमक की तरह रह रहे घुसपैठियों को देश से बाहर खदेड़ा जाए। विजय पारख ने दिल्ली में बताया कि शिवसेना पार्टी संगठन के द्वारा छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या मुसलमानों के घुसपैठ की आशंका जताते हुए राज्य सरकार को कुछचढ़ी पहले ही ज्ञापन सूचना दी गई थी जिस पर राज्य की विष्णु देव सरकार ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश में अनुचित तरीके से रह रहे रोहिंग्या आदि घुसपैठियों की पहचान कर हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। जिलाध्यक्ष विजय पारख ने कहा कि धनंजय सिंह परिहार छत्तीसगढ़ में बाला साहब ठाकरे  की प्रतिमूर्ति हैं जिनके सशक्त नेतृत्व छत्तीसगढ़ हिंदू राष्ट्र सहित गौ सुरक्षा, राष्ट्र रक्षा का संकल्प  से निकला आह्वान आज संपूर्ण भारत में एक मिशन के तौर पर काम कर रहा है। इस दौरान बालोद जिले से प्रदेश सचिव शंकर चैनानी,डॉ संजीव कुमार आदि शिवसैनिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments